फ़िल्मी दुनियां में अपना नाम कमाने वाली और बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री जो बॉलीवुड में अपनी अदाओं और हुस्न का जलवा बिखेर चुकी है I उनकी हर अदा पर उनके फैन्स मर मिटते है।जिन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया साथ-साथ एक समय ऐसा आया जब उर्वशी रोतेला विवादों में भी घिर गयी । दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि बॉलीवुड के दिग्गज प्रोडूसर बोनी कपूर और उर्वशी रोतेला दोनों एक दुसरे का डेट कर रहे है जी अब अभिनेत्री ने क्लियर बताया की क्या था मामला –
दरअसल आपको बता दे की 2019 में बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला जयंतीलाल गढ़ा के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे थे। इस दौरान जब दोनों मिले तो दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आए और फिर फोटो खिंचवाने के दौरान बोनी कपूर का हाथ एक्ट्रेस की पीठ पर गिर गया. बोनी कपूर की ऐसी हरकत फैंस को शायद पसंद नहीं आई और यही वजह थी कि उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।सोशल मीडिया पर कई तरह के मेमेस बनाकर शेयर किये गए थे। अब एक्ट्रेस ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई पेश की है, बता दे बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट से बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि ‘पूरे मामले का बतंगड़ बना दिया गया. रातों रात यह वीडियो वायरल हो गया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. मैं सुपरस्टार अजित के साथ एक फिल्म में काम करने वाली थी. वह एक तमिल फिल्म थी लेकिन मैं डेट्स की वजह से फिल्म नहीं कर पाई.’उर्वशी रौतेला ने आगे कहा कि “मैं उन्हें पहले से जानती थी। मैं उनके साथ काम नहीं कर पा रही थी, इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। यह एक अद्भुत इशारा था। जब मैं पार्टी में पहुंचा तो बोनी कपूर जी पहले से मौजूद थे। वहीं, जिनकी शादी होने वाली थी, वे भी वहां मौजूद थे. हम फोटो खींच रहे थे.. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘मैं उन्हें पहले से जानती थी. मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा उनके साथ रिश्ता नहीं है. ये एक शानदार जेस्चर था. मैंने पार्टी में एंट्री की थी. बोनी कपूर वहां पहले से ही थे. जिन लोगों की शादी होने वाली थी वो भी वहां मौजूद थे. हम तस्वीरें खिंचवा रहे थे.’ उर्वशी ने कहा कि ‘मुझे फोटोग्राफी के एंगल के बारे में नहीं मालूम है जिस तरह से फोटो ली गई है. यह अजीब था इसलिए ये बड़ी बात बन गई थी. मेरा फोन 7 दिनों तक नॉनस्टॉप बजता रहा. इस बारे में बोनी जी से बात हुई थी. मुझे पता है कि ये उनके लिए भी अजीब था.’
उर्वशी ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि फोटोग्राफर का एंगल किस तरह से लिया गया है। बड़ा अजीब था तो एक छोटी सी बात पर बवाल हो गया। मेरा मोबाइल लगातार 7 दिनों तक बजता रहा। मैंने इस बारे में बोनी जी से भी बात की थी। मुझे पता है कि यह उसके लिए भी बहुत अजीब था।”और ये किसी भी बाप के लिए अजीब होगा जिसकी दो जवान बेटियां होंगी। इसलिए लोगो को प्रतिक्रियाएं सोच समझ कर देनी चाहिए। इतना ही नहीं जब जब ये वीडियो वायरल हुआ तो एक अखबार ने उर्वशी रौतेला के वीडियो पर एक आर्टिकल छापा था. जिसके बाद उर्वशी ने ट्विटर पर लिखा, “एक मशहूर अखबार ने ये खबर छापी है. अब तुम लोग महिला सशक्तिकरण और आजादी की बात मत करो. तुम लोग महिलाओं की इज्जत करना भी नहीं जानते.”