इंटरनेट ने इस दुनिया मे लोगो को बेहद करीब रखा है यही वजह है कि कोई बात या न्यूज़ लोगो तक बेहद आसानी से पहुच जाता है पर इंटरनेट के कुछ दूस परिणाम है अगर कोई न्यूज़ नकली या गलत हो तो अगर वो रोचक है तो उसे दबा कर शेयर करते है और वो न्यूज़ हर किसी के पास आसानी से पहुँच जाता है इससे ये है कि लोग सच को झूठ समझने की गलती कर देते है तो चलिए दोस्तो जानते है दुनिया की 10 झूठी अफवाहों के बारे में
नम्बर 10 : दीवाली की फ़ोटो की अफवाह
अपने इंटरनेट पर ये फोटो जरुर देखी होगी की भारत मे नासा द्वारा दीवाली की रोशनी की दौरान खिंची गयी है जिसमे सारा भारत रोशनी के दौरान भर गया है इस फ़ोटो से ये दिखाने की कोशिश की गई है कि दीवाली के त्यौहार भारत का सारा आसमान इस रोशनी से जल उठता है पर असल मे ये फोटो एक अफवाह है जिसे नासा द्वारा रेसित किया गया है
नंबर 9 फ़ोन कॉल की अफवाह
कुछ दिनों पहले लोगो को आगाह करने वाला मैसेज इंटरनेट पर गुम रहा था और लोग भी इसे दबा कर शेयर कर रहे थे की आपको जिओ 09141 कॉल आ रही हो तो इस नंबर से कॉल बिल्कुल न रिसीव करे ये कॉल रिसीव करने पर आपकी मौत हो जाएगी और ये निश्चित किया गया कि ये बस एक चालाकी थी
नंबर 8 फेरिस डेड बॉडी
अगर अपने मृत परी के शरीर का फोटो इंटरनेट पर शेयर किया है तो आप भी अफवाह का सबसे बड़ा शिकार बन गए है ये फोटो किसी परी का न होकर प्रोपटी मेका देंन इस आदमी के द्वारा तैयार किया हुआ एक मॉडल है लोगो को अप्रैल फूल बनाने के लिए इस परी का मृत शरीर टैग के साथ शेयर किया था जो इंटरनेट पर वायरल हो गया
नंबर 7 एक माँ ने एक साथ दिया 11 बच्चों को जन्म
इस फोटो पर जरा गौर कीजिए ये फोटो सोशल मीडिया पर यह कह कर शेयर की जा रही थी कि भारतीय माता ने एक साथ11 बच्चों को जन्म दिया असल में ये बच्चे11 11 11 खास तरीक में सूरत में जन्मे थे इसलिए स्टाफ ने इस फ़ोटो की अहमियत को समझते हुए फ़ोटो निकली थी
नंबर 6 : पृथ्वी पर रहेगा 6 दिन अंधेरा
क़रीब5 साल पहले ये लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा की दिसम्बर को 6 दिन के लिए पृथ्वी पर अंधेरा हो जाएगा और लोग इस बात और विश्वास करे इसलिए इस अफवाह के निर्माता ने ये भी बात कही की नासा अमेरिकन एजेंसी द्वारा निश्चित की गई है और ये पूरी बात बकवास निकली
नम्बर 5 : ms370 प्लेन
मार्च 2014 में मलेशियन ms370 ये उडान भरने के कुछ समय बाद ये गायब हो गया हवाई जहाज में 239 लोगो का कुछ भी पता नही चला इसे धुने जाने के प्रयास सॉफल रहे यही से अफवाहों की शुरुआत हुई कहा जाने लगा कि मलेशियन राडार द्वारा कुछ एलियंस को देखा गया था सायद ये काम उन एलियंस का हो सकता है अंत तक ये बात पूरी अफवाह निकली और ये बात पुरी बकवास है
नंबर 4 यति का मृत शरीर
2007 में दो लोगो के द्वारा ये दावा किया गया की यति यानी कि इस महा दानव का प्रेत मिला है उस वक्त इस मामले को बड़े बड़े न्यूज़ चैनल ने कवर किया था असल मे दो नौजवान में 50 लाख खर्च करके एक पुतला बनाया था जो यति की तरह नजर आ रहा था इसके बाद गलत अफवाह फैलाने के बारे में सरकारी कार्यवाह का सामना करना पड़ा
नंबर 3 एलियन द्वारा बनाये गए क्रॉप सर्कल
इग्लैंड के गेंहू के खेतों में बडे बडे शार्क्स दिखाई देने लगे थे सर्कल्स आसमान से देखे जा सकते थे इन सर्कल्स ने हज़ारो अफवाहों को जन्म दिया इसके अभ्यास के बाद माना जाने लगा कि ये सर्कल्स एलियन द्वारा बनाये गए पर एक दिन दो लोगो ने कहा कि ये सर्कल्स हमने राशियों का सहारा लेकर बनाये है और बस माजक करना चाहते थे !
नंबर 2 दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता
अपने इंटरनेट या शोसल मीडिया पर ये फोटो जरूर देखी होगी कहा जाता था कि हरकुलेस नामक ये दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता है पर हरकुलेस वो नही है जो इस फोटो में दिखाया गया है इस फोटो को इस कुत्ते का नाम हरकुलेस बता कर लोगो के सामने प्रस्तुत किया गया है असल मे ये पूरी फ़ोटो ही निकली है
नंबर 1 जोधपुर में मिला एलियन
भारत मे मिले एलियन की तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी कहा जा रहा था जी जोधपुर के एक गांव में पानी खोदते टाइम ये एलियन जमीन से बाहर निकल गया इंसान के जैसा चेहरा ओर मेढक के जैसे हाथ पांव लोगो ने इसे इंटरनेट पर देखी तो लोगो ने इसे एलियन कहना शूरु कर दिया अगर आप गहराई तक सोचोगे की जस फ़ोटो की सिवा कोई दूसरी फ़ोटो मौजुद नही है इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोटो नकली है