मित्रों हमारे बॉलीवुड में वेसे तो कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय से हमारे फिल्म इंडस्ट्री को संवारा है और अपने अभिनय से दर्शकों को मनोरंजित भी किया है, बॉलीवुड की दुनिया में कई अभिनेता अभिनेत्रियों ने अपनी किस्मत अजमाई है पर कुछ ही लोग बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने में कामयाब हो पाये। इसी क्रम में आज हम 10 ऐसे सुपरस्टार्स के संबंध में बताने वाले है जिनके बच्चे फिल्मी दुनिया में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए, जो कुछ इस प्रकार से है।
- मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty)- सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे मिमोह चक्रवर्ती का हाल भी इस लिस्ट के दूसरे स्टारकिड की तरह रहा। साल 2008 में मिमोह ने ‘जिम्मी’ फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया। उस साल बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला। लेकिन इनका भी करियर ऐसे नाव की तरह रहा है, जो कभी किनारे नहीं लग पाया। मिमोह तब से अब तक 8 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें एक बंगाली फिल्म भी शामिल है।
- पुरु राजकुमार (Puru Rajkumar) – दिग्गज ऐक्टर राज कुमार के बेटे पुरु राजकुमार ने 1996 में फिल्म ‘बाल ब्रह्मचारी’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। कहने को तो पुरु राज कुमार ने 16 फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए हैं, पर सच यही है कि वह पर्दे पर कभी हिट-सुपरहिट तो दूर औसत ऐक्टर के रूप में भी पहचान नहीं बना सके। आखिरी बार 2014 में पुरु ‘ऐक्शन जैक्शन’ में नजर आए थे, लेकिन यहां भी उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। बीते करीब 7 साल से वह पर्दे से दूर हैं।
- उदय चोपड़ा (Uday Chopra)- बॉलिवुड के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में शुमार यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने हीरो बनने का सपना देखा। भाई आदित्य चोपड़ा जहां प्रोडक्शन और डायरेक्शन की दुनिया में नाम कमा रहे हैं, वहीं उदय का ऐक्टिंग करियर अब ठंडे बस्ते में है। उदय चोपड़ा ने साल 2000 में ‘मोहब्बतें’ फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद एक के बाद एक वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने। लेकिन आखिर में वह ‘धूम फ्रेंचाइजी’ तक सिमटकर रह गए। साल 2013 में वह आखिरी बार ‘धूम 3’ में नजर आए। उदय अब बड़े भाई की तरह ही फिल्में प्रड्यूस करने का काम करते हैं।
- आर्य बब्बर (Arya Babbar)- आर्य बब्बर, दिग्गज ऐक्टर राज बब्बर और नादिरा बब्बर की की संतान हैं। साल 2002 में आर्य ने फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलिवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनका डबल रोल था। फिल्म फ्लॉप साबित हुई और आर्य का करियर भी। तब से अब तक वह सलमान खान की ‘रेडी’ और अक्षय कुमार की ‘जोकर’ जैसी 20 से अधिक फिल्मों में नजर आए। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्में भी कीं और टीवी पर ‘बिग बॉस 8’ में भी नजर आए, लेकिन दाल न इधर गली न ही उधर।
- जूही बब्बर (Juhi Babbar)- आर्य बब्बर की तरह ही उनकी बहन जूही बब्बर का सिनेमाई करियर भी नहीं चल पाया। जूही ने 2003 में फिल्म ‘काश आप हमारे होते’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। उनके अब तक के करियर में सिर्फ 6 फिल्में हैं। वह टीवी पर ‘घर की बात है’ सीरियल में भी नजर आईं। जूही बब्बर ने 2007 में स्क्रीनप्ले राइटर बिजॉय नाम्बियार से शादी की थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद जूही ने ऐक्टर अनूप सोनी ने 2011 में शादी की। यह कपल 2011 में एक बेटे के पैरेंट्स बने
- तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji)- तनीषा मुखर्जी दिग्गज ऐक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं। वह काजोल की छोटी बहन हैं। रिश्ते में अजय देवगन उनके जीजा हैं। लेकिन इन तीनों के मुकाबले तनीषा का फिल्मी करियर कभी उड़ान नहीं भर पाया। तनीषा ने 2003 में करणनाथ के अपॉजिट ‘शश्श्श्श्श्श…’ से डेब्यू किया था। वह इसके बाद ‘नील एंड निक्की’, ‘टैंगो चार्ली’ जैसे कई फिल्मों में नजर आईं। तनीषा ‘बिग बॉस 7’ में भी पहुंचीं। यहां सीजन की पहली रनरअप भी रहीं। लेकिन उनके ऐक्टिंग करियर को कोई परवान नहीं मिला।
- जायद खान (Zayed Khan)- जायद खान, महशूर ऐक्टर और प्रड्यूसर संजय खान के बेटे हैं। साल 2003 में जब जायद ने ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलिवुड डेब्यू किया तो उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर का नॉमिनेशन भी मिला। यह दिलचस्प है कि जायद खान के फिल्मी करियर में ‘मैं हूं ना’, ‘दस’, ‘युवराज’ और ‘कैश’ जैसी कई बड़ी फिल्में हैं, बावजूद इसके जायद फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे। वह आखिरी बार 2015 में ‘शराफत गई तेल लेने’ फिल्म में नजर आए थे।
- रिंकी खन्ना (Rinke Khanna)- राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना भी ऐक्टिंग की दुनिया में चकमने की हसरत लेकर बॉलिवुड आई थीं। लेकिन महज 5 साल के करियर में जनता ने उन्हें बुरी तरह खारिज कर दिया। 1999 में ‘प्यार में कभी कभी’ से बॉलिवुड डेब्यू करने वाली रिंकी आखिरी बार 2004 में फिल्म ‘चमेली’ में नजर आई थीं। उन्होंने कुल 9 फिल्मों में काम किया। इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि 5 साल में रिंकी को 9 बार पर्दे पर चमकने का मौका मिला, लेकिन हर बार वह दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहीं।
- अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman)- शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का हाल भी ऐसा ही रहा है। शेखर सुमन ने सिनेमा और टीवी दोनों ही प्लेटफॉर्म पर खूब नाम कमाया। लेकिन अध्ययन सुमन ऐसा कमाल नहीं कर पाए। 2008 में फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ से उन्होंने डेब्यू किया। ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज’ जैसी फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा बने। लेकिन स्टार का दर्जा नहीं पा सके। हालांकि, वह हाल के दिनों में ‘आश्रम 2’ वेब सीरीज में नजर आए। लेकिन यहां भी उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली।
- राहुल खन्ना (Rahul Khanna)- विनोद खन्ना हिंदी सिनेमा की दुनिया के ऐसे ऐक्टर थे, जिनके स्टारडम के आगे एक समय अमिताभ बच्चन भी फीके पड़ने लगे थे। लेकिन उनके बेटे राहुल खन्ना बॉलिवुड में अपना मुकाम नहीं बना पाए। साल 1999 में दीपा मेहता की फिल्म ‘अर्थ’ से राहुल ने डेब्यू किया। वह इसके बाद ‘ऐलान’, ‘लव आज कल’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन ऐक्टर के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर पाए।