दोस्तों एक खिलाडी तभी अमीर बनता है जब उसका उसके खेल के प्रति जूनून हो . दिन रात की मेहनत और संघर्ष के बाद ही उसे नाम दौलत और शौहरत हासिल होती है .पहले साधारण जीवन जीने वाले इन खिलाडियों का नाम फिर दुनिया के सबसे अमीर खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो जाता है .आपको बता दे हर साल दुनिया के सबसे अमीर खिलाडियों की लिस्ट तैयार की जाती है .उसी तरह इस साल भी इस लिस्ट के तैयार होने की खबर सामने आई है यदि आप सब भी जानना चाहते हो कि इस लिस्ट में किस -किस खिलाडी का नाम शामिल है तो खबर को अंत तक पढ़े .7 करोड़ सैलरी के साथ टॉप ग्रेड ए प्लस में BCCI ने किये ये 3 खिलाड़ी बरकरार, जानिए बाकी क्रिकेट खिलाड़ियों की नई सैलरी लिस्ट.
हर 1 साल की शुरुआत में डाटा एनालिस्ट रिपोर्ट तैयार कर अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। साल 2022 के शुरुआत होने के बाद भी दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन और सबसे अमीर खिलाड़ियों का नाम मीडिया के सामने जारी हुआ। इस सूची की सबसे बड़ी बात यह रही, कि एक भी क्रिकेट खिलाड़ी टॉप 10 अमीर खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं है। इस सूची में ज्यादातर फुटबॉलर, धावक, डब्ल्यूडब्ल्यूई के खिलाड़ी, एनबीए के खिलाड़ी शामिल है। दुनिया के सबसे बेहतरीन एनबीए खिलाड़ी माइकल जॉर्डन, फुटबॉलर लियोनेल मेसी, विंस मैकमोहन, माइकल जॉर्डन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर खिलाड़ी बन गए। दुनिया में खेले जाने वाले सभी खेलों में खिलाड़ी पैसा कमाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पैसे खिलाड़ी फुटबॉल और रनिंग कर ही कमा पाते हैं।आज इस सूची में हम आपको ऐसे 10 बेहतरीन और सबसे अमीर खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो साल 2022 की ताजा सूची में सबसे अमीर खिलाड़ी बन गए। इस सूची में ज्यादातर अमेरिकन खिलाड़ी शामिल है।
माइकल जॉर्डन कुल कमाई (2.2 बिलियन डॉलर)- अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन मौजूदा समय में बास्केटबॉल से सन्यास ले कर अपना बिजनेस कर रहे हैं। वे मौजूदा समय में भी एक बहुत बड़े उद्योगपति बन चुके हैं। बतौर खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की कुल संपत्ति साल 2022 तक 2.2 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वे अपने बिजनेस के साथ-साथ शिकागो बुल्स की टीम से भी जुड़े हुए हैं
विंस मैकमोहन कुल कमाई (1.6 बिलियन डॉलर)- WWE के महान अमेरिकी कुश्ती खिलाड़ी विंस मैकमोहन की कुल आय साल 2022 तक 6 बिलियन डॉलर आंकी गई है। मौजूदा समय में विंस मैकमोहन डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीईओ और चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं। वे अपने समय के बेहतरीन पहलवान रह चुके हैं। विंस मैकमोहन रेसलिंग को भी खूब बढ़ावा दे रहे हैं। वे डब्ल्यूडब्ल्यूई के चैंपियन भी रह चुके हैं।
इयान टिरियक कुल कमाई (1.2 बिलीयन डॉलर)- साल 2022 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर नाम इयान टिरियक का शामिल है। इयान टिरियक की कुल कमाई साल 2022 तक 1.2 बिलीयन डॉलर आंकी गई है।
एना कॉस्प्रेक कुल कमाई (एक बिलियन डॉलर)- साल 2022 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में ऐना कॉस्प्रेक का नाम चौथे नंबर पर शामिल है। एना कॉस्प्रेक की कुल कमाई साल 2022 तक एक बिलियन डॉलर आंकी गई है। अरवों की संपत्ति के मालिक थे शेन वॉर्न, क्रिकेट से संन्यास के बाद भी ब्रांड वैल्यू पर नहीं पड़ा असर
टाइगर वुड्स कुल कमाई (800 मिलियन डॉलर )- अमेरिका के पूर्व महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स दुनिया के नंबर वन गोल्फ क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। साल 2022 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में टाइगर वुड्स का नाम पांचवें नंबर पर शामिल है। साल 2022 तक टाइगर वुड्स की कुल कमाई 800 मिलियन डॉलर आंकी है।
ईदी जॉर्डन कुल कमाई (600 मिलियन डॉलर)- दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में छठे नंबर पर ईडी जॉर्डन का नाम शामिल है। ईडी जॉर्डन की कुल कमाई साल 2022 तक 600 मिलियन डॉलर की आंकी गई है।
जूनियर बृजमैन कुल कमाई (600 मिलियन डॉलर)- अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी और मौजूदा समय के टॉप क्लास के व्यवसाई जूनियर ब्रिजमैन का नाम साल 2022 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में सातवें नंबर पर मौजूद है। साल 2022 तक जूनियर बृजमोहन की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर की आंकी गई है।
लियोनोन मेसी कुल कमाई (600 मिलियन डॉलर)- दुनिया का सबसे मशहूर फुटबॉलर और अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के खिलाड़ी लियोन मेसी दुनिया के 8 वें सबसे अमीर खिलाड़ी है। लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति साल 2022 तक 600 मिलियन डॉलर रखी गई है।
मैजिक जॉनसन कुल कमाई (600 मिलियन डॉलर)- अमेरिका के पूर्व महान बास्केटबॉल खिलाड़ी मैजिक जॉनसन दुनिया के 9 वें सबसे अमीर खिलाड़ी है। साल 2022 तक मैजिक जॉनसन की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
माइकल शूमाकर कुल कमाई (600 मिलियन डॉलर)- फॉर्मूला वन के पूर्व नंबर रेसर और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी माइकल शूमाकर दुनिया के 10 वें सबसे अमीर खिलाड़ी है। माइकल सुमर की कुल संपत्ति साल 2022 तक 600 मिलियन डॉलर की आंकी गई है।