दोस्तों देश के ज्यादातर युवाओ का सपना होता है कि वो एक दिन आइएएस अफसर बने जिसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करते है .घंटो घंटो पढ़ते है . तब भी कुछ छात्रों से ये परीक्षा पास नही होती . तब भी वे हार नही मानते और फिर से प्रयास करते है और कठिन परीक्षाओ से गुजर कर इस आइएएस अफसर बनकर देश की सेवा करते है . लेकिन आज हम आपको एक ऐसी आइएएस अफसर के बारी मे बताने वाले है . जिसने ऐसा कारनामा किया है जिसकी वजह से हर तरफ बस उसी के चर्चे हो रहे है . आखिर कौन है ये आइएएस अफसर और इसने ऐसा क्या कारनामा किया है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में है जानने की लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .
IAS पूजा सिंघल आइएएस, झारखंड के यहां आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है। उनके 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक उनके घर से 25 करोड़ रुपये नगद मिले हैं। जिसे मशीन से गिना जा रहा है। गढ़वा में कथित अवैध खनन मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की यह कार्रवाई हो रही है। झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर पहले ही झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिकायत सौंपी है। ताजा जानकारी के मुतातबिक पूजा सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी (करीब 25 करोड़ रुपये) बरामद होने की बात सामने आई है। पैसे की गिनती के लिए ईडी की ओर से मशीन मंगाया गया है। पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक हैं।
Enforcement Directorate conducts raids at the locations of Jharkhand Mines & Geology Department Secretary, Pooja Singhal and businessman Amit Agarwal in Ranchi, says the Agency.
— ANI (@ANI) May 6, 2022
पहले से ही बदनाम रही हैं पूजा सिंघल
एक वाकया है। तब प्रदेश में रघुवर दास की सरकार थी। रघुवर दास अमूमन हर सप्ताह सूचना भवन में जनसंवाद का आयोजन करते थे। उस दरम्यान फरियादी सीधे आकर उनसे गुहार लगाता था। एक दिन एक फरियादी आया था धनबाद से। उसने बताया कि धनबाद मार्केटिंग बोर्ड में दुकान है उसकी। अधिकारी पैसे मांगता है। बताता है कि ऊपर तक जाता है पैसा। कोई मैडम हैं रांची में पूजा सिंघल पुरवार, उनको भी पैसा पहुंचाना पड़ता है। यह संयोग था कि पूजा सिंघल उस फरियादी के एकदम बगल में उस वक्त बैठी थीं। सिंघल उस समय कृषि विभाग की सचिव थी। जब उस बुर्जुग ने अपनी बातें रखी तो पूरा कक्ष ठहाके से गूंज उठा। थोड़ी देर के लिए रघुवर भी शांत हो गए। पूजा सिंघल फर्श पर इस कदर देख रही थी, मानों धरती फट जाए और वह उसमें समा जाए।
झारखंड के IAS पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी, घर में मिला खजाना…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी रहीं हैं आइएएस पूजा सिंघल
झारखंड की वरिष्ठ आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक से शादी की थी।अभिषेक के रांची के रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ईडी के अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं। ईडी ने इनके घर से छापेमारी में कई दस्तावेज जब्त किए हैं। ईडी के अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े दस्तावेज की सघन जांच कर रहे हैं।
पूजा सिंघल के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, यहां देखें दिनभर का पूरा घटनाक्रम
- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की देशभर में 18 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
- पूजा सिंघल आइएएस अधिकारी के रांची स्थित ठिकाने पर पहुंची ईडी
- सीएम हेमंत सोरेन की करीबी हैं आइएएस पूजा सिंघल
- पूजा सिंघल झारखंड सरकार में उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव हैं
- ED पूजा सिंघल पर अवैध खनन के आरोपों पर छापेमारी कर रहा है
- मनरेगा घोटाले में भी पूजा सिंघल पर संगीन आरोप
- रांची में पंचवटी रेजीडेंसी, पल्स अस्पताल, हरिओम टावर में भी ईडी की छापेमारी
- पल्स हास्पिटल आइएएस पूजा सिंघल के पति चलाते हैं
- दिल्ली, रांची, खूंटी, जयपुर, मुंबई, राजस्थान, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता व मुजफ्फरपुर में छापेमारी
- सुबह सात बजे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खंगाल रहा दस्तावेज
- आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी छापेमारी
- भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बढ़ाया सियासी तापमान
- पूजा सिंघल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई, करीबियों को कौड़ी के भाव में खान आवंटित करने का आरोप
- ईडी का हाई कोर्ट में शपथ पत्र, पूजा सिंघल के खिलाफ सभी मामलों की एकसाथ हो रही जांच
- ईडी ने खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपये के घोटाले में दर्ज किया था मामला
- ईडी चतरा और पलामू के दो मनरेगा मामलों में कर रही जांच
- पूजा सिंघल ने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को कोल माइंस के लिए दिया
- सीएम हेमंत सोरेन के करीबी कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी
- आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी छापेमारी
- आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक ले चुकी हैं पूजा सिंघल
- पूजा सिंघल के आवास से करीब 25 करोड़ कैश बरामद होने की सूचना
- पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से मिला ढेर सारा कैश, गिनती जारी