मित्रों जैसा कि आप सभी भलीभाति अवगत ही होगें कि मौजूदा समय में अगर हम बात करें बदलाव की तो वो हमे दिख रहा है, क्योंकि सत्ता में जो सरकार इस समय है उसने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिये है जो कि चौकाने वाले है, हालाकि जो भी बड़े फैसले देशहित में लिये गये उसपर अमल भी किया जाने लगा हैं। मौजूदा सरकार ने भारत की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया है, जिसके पश्चात ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर उचित कार्यवाही की जायेगी। हालाकि इसी से जुड़ा एक ऐसा वाक्या सामने आया जिसे सुन आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें, क्योंकि बाइक की नम्बर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसकी वजह से खानी पड़ गई जेल। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।मीठे के शौक़ीन IPSअफसर ने किया ट्वीट, बोले मेरी पत्नी नहीं खाने देती जलेबी, फिर बीवी ने दिया कमाल का जवाब
दरअसल जिस घटना के संबंध में बात की जा रही है, वो औरेया जिले की बताई जा रही हैं जिसको लेकर यूपी पुलिस के साथ-साथ IPS अधिकारी अभिषेक वर्मा के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है, जिस पर मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा गया है, ‘पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, पर जा नहीं पाएगी’ यह तो वही बात हो गयी-‘राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई, बदलती लाइफस्टाइल में युवाओं के रहन-सहन से लेकर दो-पहिया गड़ियों का स्वैग अब सिर चढ़कर बोल रहा है, युवाओं में गाड़ियों का क्रेज पहले की तुलना में अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है, इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो बाइक को मोडिफिकेशन कराकर सड़कों पर चलते अपना जलवा बिखेर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो बाइक के नंबर प्लेट की जगह फिल्मी डायलॉग लिखवाकर खुद को कूल बनाने में लगे हैं, ऐसे ही एक बाइक पर सवार तीन युवाओं की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।पुलिस स्टेशन में धूल खा रही है विराट की पसंदीदा कार
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बिना हेलमेट बाइक पर सवार स्वैग दिखाते इन युवकों की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा, मैं ‘पाल’ दो ‘पाल का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी जवानी है, आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?’ इन तस्वीरों को यूपी पुलिस के साथ-साथ आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ‘आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी, जिस पर लिखा हुआ था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी! यह तो वही बात हो गयी-‘राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई। इस संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।