दोस्तों वैसे तो बॉलीवुड ने न जाने कितनी ही फिल्मे बनती है लेकिन उनमे से कुछ ही फिल्मे ऐसी होती है जिसे दर्शक कभी नही भूल पाते और बार -बार देखना चाहते है .आज हम आपको उन्ही फिल्मो में से एक फिल्म के बारे में बताने वाले है जिसका एक -एक किरदार चुन चुन के लिया गया था और सभी ने अपने अपने किरदार को बखूबी निभाया .हम बात कर रहे है ‘ 3 इडियट्स’ की कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में आमिर खान ,आर. माधवन, शरमन जोशी ,करीना कपूर सभी ने कमाल का अभिनय किया है .इनके साथ ही फिल्म में एक और अहम किरदार था वो किरदार था राजू रस्तोगी(शरमन जोशी) की माँ का जो अमरदीप झा ने निभाया था .अमरदीप झा का अभिनय दर्शको को बहुत पसंद आया .इसके आलावा इस फिल्म में बहुत से मजेदार सीन है जिसे देख दर्शक हंस हंस के लौट पॉट हो गये .सलमान या अभिषेक नहीं बल्कि इस शख्स के प्यार में पागल थी ऐश्वर्या राय,करीबी दोस्त ने किया खुलासा
फिल्म का यह सीन आज भी लोगों को हंसाता है जब आमिर खान और आर. माधवन शरमन जोशी के यहां डिनर पर पहुंचते हैं। इस सीन में राजू रस्तोगी की मां पनीर और सब्जियों की कीमत बताती है जिसे देख खूब हंसीं आती है । आप तो जानते ही हैं कि असल जिंदगी में अमरदीप झां की बेटी बेहद ग्लैमरस हैं और आज की इस पोस्ट में हम आपको उनसे मिलवाएंगे
View this post on Instagram
अमरदीप झा की एक बेहद ही खूबसूरत बेटी भी हैं, जिनका नाम श्रिया झा है। श्रिया झा भी एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। श्रिया झा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर यहां अपनी गॉर्जियस तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में होली के मौके पर श्रिया ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही थीं। श्रिया की फोटो दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं।बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक ‘ 3 इडियट्स’ चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पाइंट समवन’ से प्रेरित है। ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म रही। ‘3 इडियट्स’ में कॉलेज लाइफ की मस्ती को बखूबी दिखाया गया। इस फिल्म में राजू का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। भविष्य का डर उसे सताता रहता है। विज्ञान का छात्र होने के बावजूद वह तमाम अंधविश्वाशों से घिरा हुआ होता हैं। ऊपर से बीमार पिता और ओक बहन की जिम्मेदारी…बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार जिनकी बहनों की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की नायिकाये भी शर्मा जाये, सबसे खुबसूरत है अनिल कपूर की बहन