जीवन का दूसरा पहलू है मृ-त्यु मतलब की इस धरती पर जो आया है उसका अंत निश्चित है पर फिर भी इंसान अमर होने की कोशिश में लगा है पर आज इतनी टेक्नोलॉजी होने के बाद भी इंसान की हर एक कोशिश नाकाम ही रही है वो कितने भी जतन क्यों न कर ले पर कभी मौ-त पर जीत हासिल नही कर सकता जब हम इस अमरता में हारने लगते है तो कुछ ऐसे जीव सामने निकल कर आते है जो फिर से हमे नई शुरुआत करने पर मजबूर कर देते है क्योंकि धरती पर मौजुद ये जीव कभी बूढे नही होते तो चलिए दोस्तो आज नजर डालते है कुछ ऐसे जीवो पर जो मौ-त को मात देते हुए अमर हो गए !
नंबर 5 प्लेनरियम फ्लैटवर्म
प्लेनरियम एक वर्म है जोकि पानी मे रहना पसंद करता है और धरती पर कभी न मरने वाले जीवो की लिस्ट में शामिल है इसे मरने के लिए दूसरे बड़े जीव का शिकार बनना पड़ता है इस जीव में एक काबिलियत मौजुद है जो इस अमर बना देती है अगर इसके शरीर के कई टुकड़े कर दिया जाए तो ये कभी नहीं मरता बल्कि अलग अलग टुकड़ो में भी एक नये वर्म का जन्म होने लगता है ये जीव काफी इंटेलिजेंनट है
नंबर 4 लंग फिश
अब सोचने वाली बात है कि इस फिश को लंग फिश के नाम से ही क्यों पुकारा जाता है इस नाम का कारण है इस मछली को लंग्स नाम से ही अमरता मिली है ये मछली अपनी लंग्स की वजह से पानी में ही नहीं बल्कि पानी के बाहर भी जिंदा रह सकती है गर्मियों में जब तालाबों और नदियो का पानी सूखने लगता है तो ये मछलियां खास तरह की स्किल्स दिखाने लगती है ये जमीन के अंदर जाकर अपने शरीर के रसायन को निकलती है जो इसके शरीर के अंदर सुख जाते है आपको हैरानी होगी कि ये मछली कई सालों तक बिना खाये ज़िंदा रह सकती है और जब बारिश का पानी आते ही ये लंग्स मछली फिर से अपनी नींद से जागकर ज़िंदा हो जाती है
नंबर 3 लॉबस्टर
आप सायद ये तो जानते होंगे कि लॉबस्टर का खून नीले रंग का होता है लॉबस्टर को कभी भी बूढ़ापा नही आता है बल्कि ये उम्र के साथ साथ जवान होते रहते है जिनसे इनकीं ताकत बढ़ जाती है उसके उम्र में नई कोशिकाएं बनती रहती है बस इसलिए लॉबस्टर जवान बना रहता है लेकिन हा लॉबस्टर की मौत होती है जब उससे बड़ा जीव उसका शिकार कर ले लेकिन इनकीं उम्र बढ़ने की वजह स्व इनकीं मौत होना नामुमकिन है ये जीव अपने खाने का स्वाद अपने पैरों से चखते है
नंबर 2 द एमोरटल जेलीफिश
ये मछली अपने आपको पूरी तरह से सच साबित करती हैं ये कभी भी नही मरती जैसे ही ये फिश बूढ़ी होती है तो इसका शरीर एक जादू करता है एमोरटल जेलीफिश का ये साइकल बार बार चला करता है क्या ऐसा होता है कि एक बूढ़ा इंसान नौजात शिशु में बदल जाये मतलब एक इंसान का नया जन्म हो और उसे इग्जैक्ली सब कुछ पता हो अगर कोई इंसान एमोरटल जेलीफिश की तरह डीकोट कर ले तो उसे अमर होने से कोई नही रोक सकता
नंबर 1 द हायड्रा
ग्रीक की कथाओं में एक क्रीचर था जिसके कई सिर हुआ करते थे जो कभी नही मर सकता था इसका अगर एक सिर काट दिया जाए तो उसकी जगह पर 2 सिर उग आते थे बस ऐसा ही जीव 90 की दशक में वैज्ञानिक के हाथ लगता है उम्र का साथ साथ ये दानव हैदरा की उन सभी काबिलियत को भी रखता है उस समय कम लोगो की वजह से इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी हासिल नही हुई लेकिन आज के समय मे वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया है कि ये जीव अमर है ये जीव बहुत ही चिप चिपा है जिसके शरीर पर बहुत सारे टांटिकल्स होते है ये जीव कभी बूढ़ा नही होता और काफी जवान होता चला जाता है और इसकी मौत दूसरे जीवो का भोजन बनना ही है