दोस्तो हर एक के मन मे सपनों का महल जरूर होता है जोकि उस महल में सब कुछ होता है बड़ा सा बेडरूम किचन बाथरूम ओर लिविंग रूम जो एक अमीर आदमी खरीद सकता है वही घर हम भी खरीद सके लेकिन हम अपनी आमदनी की वजह से ऐसा घर नही खरीद सकते लेकिन दुनिया मे कुछ ऐसे महेल है जिन्हें मिडिया ओर गरीब से गरीब लोग भी उस महेल को खरीद सकते है जैसे हर सिक्के के दो साइड होते है वेसे भी कुछ इन महलो में भी है जिनमे भूतो का ढेरा जिनमे सिर्फ डॉल्स ही पाई जाती है तो चलिए दोस्तो 5 ऐसे घरों के बारे में जिन्हें कोई नहीं खरीदना चाहता
1. मोंटक्लेयर हाउस
700 रुपये जहाँ हम 700 रुपये में साइकल नही खरीद सकते वहा हम घर खरीद सकते है ये सोच कर हैरानी होती है लेकिन ये मुमकिन है दोस्तों मोंटक्लेयर हाउस में 6 बेडरूम किचन और बॉथरूम सब मौजुद था इसके पीछे एक कहानी है ये घर 1906 मे बना था इसलिए ये एक ऐतिहासिक महत्व रखता था इसे तोड़ना होम होनेर को बिल्कुल सही नही लगा इसलिए एक ऑनर ने शर्त रखी ये इस घर को खरीद कर इस जगह से कही और ले जाना होगा इस घर की शर्त को देखकर इस घर को किसी ने नही खरीदा क्योंकि इस घर को दूसरी जगह पर मूव करने का खर्चा 20 लाख रुपए होता है खरीद दार न मिलने पर इस घर को तोड़ा गया
2.चार्मिंग फोर्ज मैनसन पेंनयलवनिया
चार्मिंग मैनसन एक ऐसे मैनसन का नाम है जिसने अपना चार्म गवाह दिया है 1749 में बना ये महेल 1994 में रिन्यू करके इसे शानदार बनाया गया 7 बैडरूम ओर किचन 7 फायर प्लेस और इस महेल को पकड़ कर 7800 हज़ार स्कोर फिट का एरिया खरीद दार को मिल जाएगा इतनी सस्ती जगह 8लाख 25 हज़ार डॉलर में मिल रही है लेक़िन आज तक इसे कोई खरीददार नही मिला खरीददार न मिलने की वजह है इसका इतिहास इस घर का स्ट्रिगल जिसकी 1785 में मौत हुई थी लोग कहते है कि खिड़कियों और दरवाजों को जोर से खट खटा ते देखा है कई बार तो महिला की चीखने की आवाजें भी सुनी है इन बातों को सुनकर ही किसी ने इस घर को खरीदने की हिम्मत नही की
3.रिचमंड टेक्सएस क्रेपली डॉल हाउस
ये हाउस पूरी तरह से सुविधाओं से भरा हुआ है यहा फैमिली रूम स्टडी रूम आर्ट स्टूडियो और जो एक घर मे होना चाहिए वो सब यहा मिल जाएगा इसकी कीमत 1•2 मिलियन घर के हिसाब ये कीमत कुछ ज्यादा नही लगती फिर भी कोई भी इंसान इस घर को नही खरीदना चाहते इसका कारण है कि डॉल्स इस घर के आंगन में प्रवेश करते ही डॉल्स दिखेगी इस घर का कोई कोना नही जिनमें डॉल्स न हो ये डॉल्स यहा रखने का क्या मतलब है कोई नहीं जानता काफी डरावना माहौल होने की वजह से इस घर को कोई नही खरीदना चाहता
4.दा वॉचर हाउस
ये घर जो आप देख रहे है ये घर 2014 मे डेरेक मारिया 1•4 मिलियन डॉलर देकर ये घर खरीदा पहले के होम होनेर्स ने कहा कि यहां धमकी भरे लेटर आते थे जिसमे कहता था कि मैं तुम्हारे घर को देख रहा हु जिस ने ये घर खरीदा था वो शिफ्ट होने वाले ही थे कि उन्हें भी खत आने लगे खत भेजने वाला खुद को वॉचर बुलाता था जल्द ही इस घर का 110 वा बर्थड़े मनाया जाएगा इस तरह के लेटर्स फैमिली को भेजे गए लेटर में लिखा था इन जवान बच्चों को खून से मत रंगों इस धमकियों के चलते इस घर को बेचने की सोची लेकिन ये घर बेचा नहीं गया
5.डेट्रोइट सिटी
एक समय था जब अमेरिका में ये डेट्रोइट सिटी आबाद शहरो में से एक था लेकिन यहाँ लोगो के लिए रहना असुरक्षित और मुश्किल होता गया इसलिए लोग यहाँ से धीरे धीरे चले गए यहा की इमारतों में ओस गिरने लगी इस शहर को फिर सब आबाद करने के लिए मेयर ने सर्ट रखा जो यहा प्रोपटी खरीदेगा उसे 1 लाख 50 डॉलर रकम दी जाएगी ओर यहाँ पर घर 100 डॉलर से लेकर 500 डॉलर तक बेचे गए है इसकी कीमत आपके घर मे लगे टीवी सेट से भी कम है यहा का भाड़ा भी कम है जिससे की यहा कोई भी अफ़ोर्ट कर सकता है यहा दो रॉय है यह आपको घर खरीद कर रहना होगा और आप यहा की प्रोपटी नही ले सकते है