हर शादीशुदा जोड़ा एक न एक दिन माता-पिता बनने का सुख पाना चाहते है .लेकिन भगवान की इच्छा के बिना कुछ भी सम्भव नही है .लकिन माँ न बन्ने के कारन एक महिला को समाज के ताने सुनने पड़ते है .उसके दिल पर क्या गुजरती है बस ये तो वो ही जानती है .लेकिन ये भी सच है भगवान के घर देर है अंधेर नही .आज हम आपको केरल के मुवाटुपुझा टाउन में रहने वाली एक 55 साल की एक महिला के बारे में बताने वाले है . जिसकी शादी को 35 साल हो चुके हैं .ईतने सालो से माँ बनने की इच्छा लिए ये महिला जी रही थी और अब जाकर भगवान ने इसकी सुनली और 55 साल की उम्र में उस महिला ने 22 जुलाई को तीन प्यारे प्यारे बच्चों को जन्म दिया है.किन्नर के प्यार में पागल हुआ ये लड़का,शादी रचा कर अब बच्चा लेना चाहता है गोद
भगवान का शुक्रिया अदा करने को शब्द नहीं’ :
55 साल की सिसी और 59 साल के उनके पति जॉर्ज एंटनी काफी खुश हैं। सिसी का कहना है कि उनके पास भगवान का शुक्रिया अदा करने को शब्द नहीं हैं। आखिरकार उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का जवाब मिल गया। हम एक बच्चे के लिए बरसों से प्रार्थना कर रहे थे लेकिन अब हमें जुड़वाभी नहीं बल्कि 3 बच्चे गॉड ने दिए हैं। सिसी के तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। सिसी ने 2 बेटों और एक बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी के कुछ दिन बाद सिसी को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई।
मान लिया था कि अब बच्चा नहीं होगा, लेकिन’ :
सिसी के पति जॉर्ज एंटोनी ने कहा कि हमने सिर्फ प्रार्थनाएं ही नहीं की, लगातार डॉक्टरों से भी मिलते रहे और इलाज कराते रहे। केरल के बाद विदेशों में भी इलाज करवाया। इलाज का कोई भी नतीजा नहीं निकलने पर हमने एक तरह से सब्र कर लिया था और मान लिया था कि अब बच्चा नहीं होगा। उसके बाद ये खुशी मिलना खास है।48 वर्षों से हाथ को हवा में उठाये हुए है बाबा वजह जान कर चौक जायेंगे
औरत मां ना बने तो समाज अजीब नजर से देखता है’ :
जॉर्ज ने बताया कि सिसी और उनकी शादी साल 1987 में हुई थी। वो गल्फ में भी काम कर चुके हैं। सिसी का कहना है कि शादी के दो साल बाद उन्होंने बच्चे के लिए कई इलाज करवाना शुरू कर दिया था। सिसी कहती हैं कि हमारा समाज इस तरह का है कि कोई औरत मां ना बने तो उसे अजीब तरह से देखने लगते हैं, ऐसे में वो इन 35 सालों में कई तरह के फेज से गुजरी हैं।