“ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन ” इस बात को सच करते हुए नज़र आ रहे है भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम. सुनने में आया है कि गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का दिल अपने से 27 साल छोटी पाकिस्तानी अभिनेत्री और सिंगर मेहविश हयात पर आगया है.आजकल सोशल मिडिया पर इन दोनों के अफेयर की खबरे सुर्खियों का विषय बनी हुयी है .
तो आज हम आपको बताने वाले है की कौन है मेहविश हयात।मेहविश पाकिस्तानी एक्ट्रेस औऱ सिंगर हैं अपने करियर की शुरुआत में वो फिल्मों में आइटम नंबर किया करती थीं। फिल्मो में काम करते समय ही वो दाऊद इब्राहिम के कांटेक्ट में आई और ऐसा माना जाता है की दाऊद के प्रभाव की वजह से ही से बड़ी फिल्मों में काम मिलने लगा।
दाऊद के साथ साथ उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी अच्छे संबंध हैं। साथ ही उनके पाकिस्तान के कई प्रभावशाली राजनेताओं औऱ उद्योगपतियों के साथ भी बेहतर रिलेशन है। जब मेहविश को तमगा-ए-इम्तियाज मिला तभी से इस तरह की बातें फैले चुकी है उनके दाऊद समेत कई ताकतवर लोगों के साथ कांटेक्ट है ।
सूत्रों के अनुसार मेहविश हयात अपना काफी समय दाऊद इब्राहिम के साथ ही बिताती हैं। मेहविश की निक जोनस के साथ एक फोटो भी है जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। वैसे हैरान करने वाली बात है की मेहविश हयात ने निक की पत्नी यानी के प्रियंका की कड़ी आलोचक हैं और कई बार सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भी बोल चुकी है।