मित्रो जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि मौजूदा समय में हर व्यक्ति इतना व्यस्त है, कि उसे किसी भी अन्य के लिये समय नही मिल पाता है। हालाकि आज के समय में हर व्यक्ति घर बैठे बोर नही हो सकता”कहीं प्यार है, क्योंकि सोशल मीडिया पर मौजूद साइट्स ने उनके जीवन को काफी व्यस्त बना दिया है। अगर देखा जाये तो आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट रहता है, और इस इंटरनेट के माध्यम से अधिकतर लोग फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर अदि जैसी सोशल साइट्स से जुड़ चुके हैं। जिनके द्वारा कई ऐसी खबरे या वीडियो अक्सर देखने या सुनने को मिलते रहते है। ऐसे में एक बार से एक लड़की का वीडियो चर्चा में है।बादशाह के साथ गाना गाते ही बदली‘बचपन का प्यार फेम सहदेव की किस्मत, बन गये इतनी सम्पत्ति के मालिक
दरअसल जिस बच्ची की बात की जा रही है उसने मशहूर बॉलीवुड फीमेल सिंगर अलका याग्नि का फेमस सॉन्ग ‘कहीं प्यार न हो जाए’ को अपनी आवाज में गाया है। गाना गाते हुए बच्ची का 34 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग भी बच्ची की मधुर आवाज के दीवाने हो गए हैं। वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम मुरी मुरामी है। जो बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में रहती है। जिले के एक छोटे से गांव मड़से में शासकीय कन्या आश्रम में रहकर पहली कक्षा में पढ़ाई करती है। मुरी के माता-पिता किसान हैं। परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। मुरी को सिंगिंग बहुत पसंद है। इसका पसंदीदा गाना ‘कहीं प्यार न हो जाए है’ जिसे यह रोज स्कूल में गुनगुनाया करती है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बच्ची के गाने का स्कूल के ही एक शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद से मुरी सुर्खियों में आ गई है। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में हर शनिवार बाल संसद का आयोजन किया जाता है। बाल संसद में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी होती है। जब पहली बार बाल संसद हुआ था तो उस समय इसने किसी क्षेत्रीय बोली में गाना गाया था। उस समय पहली बार सभी ने मुरी का टैलेंट देखा था, जिसके बाद इसे हिंदी सॉन्ग गाने को कहा गया। इसने अपना पसंदीदा सॉन्ग कहीं प्यार न हो जाए गाया। मासूम बच्ची की आवाज के सभी लोग कायल हैं। सिंगिंग के अलावा यह पढ़ाई में भी काफी होशियार है। मुरी की सहेलियों ने बताया कि जब भी समय मिलता तो यह कोई न कोई गाना गाती रहती है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।‘कच्चा बादाम’गाने वाले भुवन को 3 लाख मिलते ही बदले उसके तेवर बोला,सेलिब्रिटी बन गया अब नहीं बेचूंगा मूंगफली