मित्रों वैसे तो आप लोगों को यह तो पता ही होगा कि बुरे काम बुरा नतीजा होता है। इस कहावत को झुठलाया नही जा सकता है क्योंकि जो बुरे कर्म करेगा वह यह सोचे कि हम बच जाएगें तो वह गलत सोचता है इस कहावत को सच होने का साबूत यह है कि हाल ही मे कई मनचलों के खिलाफ मौजूदा सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है जो कि आप अपने सामने देख ही चुके होगे। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर में देखने को मिला जहां पर एक ACP ने छेड़-छाड़ कर रहे शोहदे को 5 सेकेंड में 5 झन्नाटेदार थप्पण जड़ते हुये सिखाया उसे सबक। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ। 40 साल में भी ये पुलिस वाली एक्ट्रेस लग रही है कातिल, देखे तस्वीरे…
दरअसल मर्चेंट चेंबर तिराहे के पास एसीपी ने नाबालिग छात्रा को पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहे शोहदे को पकड़कर ताबड़तोड़ पांच सेकेंड में पांच थप्पड़ जड़े और शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए जेल भिजवा दिया। इस संबंध में कोहना निवासी पीड़िता ने बताया कि वह लगातार उसे परेशान कर रहा था पिता ने समझाने का प्रयास किया पर वह फिर भी नहीं माना तो एसीपी कर्नलगंज से शिकायत की जिसके बाद उन्होंने उसे सबक सिखाया। कोहना निवासी नाबालिग छात्रा ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है और उसके पिता मजदूरी करते हैं इलाके में रहने वाला शादाब नाम का शोहदा उसे आते-जाते परेशान करता है। उसने पिता को बताया कि तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं माना।पिता ने पुलिस अधिकारी बिटिया को किया सैल्यूट, लोग कर रहे तारीफ
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पीड़ित युवती के पिता का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है बेटी की बदनामी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के डर से वह रिपोर्ट नहीं लिखाना चाह रहे थे। इस पर युवती ने एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय से आपबीती बताई तो उन्होंने उसे सबक सिखाने की ठानी। आए दिन की तरह गुरुवार सुबह भी शादाब छात्रा का पीछा करते हुए आया तो एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने उसे मर्चेंट चेंबर के पास दबोच लिया और ताबड़तोड़़ थप्पड़ जड़ते हुए उसे सबक सिखाकर शांतिभंग में चालान करवा दिया। एसीपी ने बताया कि छात्रा के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने से डर रहे थे जिसके चलते फिलहाल शांतिभंग में कार्रवाई की गई है अगर आरोपित ने दोबारा ऐसी हरकत की तो पुलिस खुद वादी बनकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।
कानपुर में शोहदे पर ACP त्रिपुरारी पांडेय ने की थप्पड़ों की बरसात। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल। pic.twitter.com/dasI0BPu3m
— kanpur hindustan (@KanpurHindustan) April 7, 2022