दोस्तों इंसान के जीवन में पैसे और पद का बहुत प्रभाव पड़ता है . जिसके आने पर इंसान के स्वभाव में अपने आप बदलाव आ जाता है और उसे गरूर होने लगता है अपने पैसे का दिखावा करने के लिए वह महंगे महंगे शौक पालता है . और यदि उसके परिवार का कोई सदस्य उच्च पद पर हो तो उसके नाम का इस्तेमाल कर के पूरा -पूरा लाभ उठाता है .लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने वाले है जो बेशुमार दौलत होने के साथ -साथ मुख्यमंत्री की बहु होने के बाद भी सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती है . गरूर और घमंड की बात करे तो दोनों ही अभिनेत्री में नही है .बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों में है हद से ज्यादा घमंड
जानकारी के लिए बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा जिनके ससुर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन आज इनकी जिंदगी इतनी साधारण है कि अपने बच्चों को भी ये पैदल ही स्कूल छोड़ने जाती हैं.जी हां महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देसमुख जो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन वह लोगों के दिलों में हैं. कहते हैं कि, उनका भी स्वाभाव काफी सौम्य और सरल था.आपको बता दें कि, रितेश देशमुख इन्ही के लड़के हैं जो बॉलीवुड के स्टार हैं. लेकिन इतने बड़े परिवार के होने के बाद भी बेटे रितेश देशमुख या उनकी बहू साधारण जीवन जीते हैं.गौरतलब है कि, बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होने शादी के बाद अपने करियर को छोड़ अपने परिवार को प्राथमिकता दी. उन्हीं में एक हैं जेनेलिया जिन्होंने बॉलीवुड में साल 2003 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म तुझे मेरी कसम से की थी.इसके बाद जेनेलिया ने कई सारी फिल्में की. लेकिन अभिनेता रितेश देसमुख के साथ शादी करने के बाद जेनेलिया ने अपने करियर को छोड़ परिवार को संभालने में लग गईं.जेनेलिया बेहद खूबसूरत हैं और फिल्मों के आने के बाद इनके लाखों फैन बन गए थे.करोड़ों की मालिक होने के बाद भी सिंपल जिंदगी जीती है ये 5 नायिकाएं
गौरतलब है कि रितेश के पिताजी विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और साल 2012 इनका नि’ध’न हो गया था .आपको बता दें कि, विलासराव इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता थे. लेकिन उनकी बहु जोकि करोडों की संपत्ति की मालकिन हैं उनको बिल्कुल भी घमंड नहीं है और वे हमेशा सोशल मीडिया पर अपने अच्छे व्यवहार के लिए छाई रहती हैं.जाहिर है रितेश और जेनेलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने दोनों बेटों के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर जेनेलिया भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके क्यूट अंदाज वाले वीडियो काफी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.बता दें कि, जेनेलिया और रितेश का लव अफेयर साल 2003 में शुरु हुआ और फिर 9 साल के रिलेशनशिप को इन्होंने शादी में बदल दिया. जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठा और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.रितेश और जेनेलिया के दो बच्चे हैं. यह दोनों भी बेहद खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर जेनेलिया अपने बच्चों के साथ भी कई फोटोज शेयर करती हैं जो कैफ चर्चा में बनी रहती है.कई बार जेनेलिया को पैदल ही बच्चों को स्कूल ले जाते हुए भी देखा गया है. वहीं आप इन स्टार्स के सकल मीडिया पर भी जायेंगे तो आपको सादगी दिखाई देगी.