दोस्तों क्या आप जानते है कि फ़िल्मी दुनिया में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच प्यार को लेकर कई बड़े किस्से और कहानिया सामने आई है जिसमे कई एक्ट्रेस ने बड़े परदे पर रोमांस किया है और रियल लाइफ में भी एक दुसरे को दिल दे बैठे जिनमे से कुछ ऐसे कपल है जो हमेशा के लिए एक हो गये और कुछ ऐसे कपल है जो आज भी एक दुसरे को देखना भी पसंद नही करते है अतः इस लिस्ट में दबंग खान और ऐश्वर्या का नाम भी शामिल है एक समय ऐसा था कि दोनों एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे और दोनों की जोड़ी भी बहुत पसंद की जाती थी लेकिन कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हो गए
और आज दोनों एक दुसरे की शक्ल देखना पसंद नही करते है लेकिन सलमान को शो और इवेंट में ऐश का नाम लेकर छेड़ा जाता है दरअसल ऐश एक बार सिमी ग्रोवर के शो पर पहुची थी जहा पर उन्होंने अपने करियर और फिल्मो के बारे में बता और जब सिमी ने ऐश से पूछा की आप सबसे सेक्सी और गौर्जेस पुरुष किसे कहेगी इस पर ऐश कहती है की यह कहना बहुत कठिन है फिर भी बहुत विचार करने के बाद ऐश ने कहा है कि में एक ऐसे इन्सान का नाम लेना चाहुगी जो हाल ही में इंडियन मेन की लिस्ट में इंटरनेशनली चुना गया था वह नाम सलमान का है
आज दोनों एक दुसरे की शक्ल क्यों नही देखना चाहते है उसकी वजह है कि ऐश ने सलमान पर हिंसा का आरोप लगाया था यह बात तब की है जब संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग चल रही थी तभी दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगे थे और रियल लाइफ में दोनों के दिल मिल जाते है लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप होगया और ऐश ने सलमान पर हिंसा का आरोप लगाया था
उपरोक्त पोस्ट के सम्बन्ध में विडियो निम्नवत है :-