मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि बॉलीवुड में बहुत से अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर आज भी राज कर रहे है, पर आज हम बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के संबंध में बात करने वाले है, जिनके प्यार में एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी जान तक लेने की कोशिश कर डाली,नाम जानकर आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें।
दरअसल जब अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में आये थे, उस समय उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया था, पर हम जिस अभिनेत्री के संबंध में बात करने वाले है, वो और कोई नही बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन है। इनके संबंध में कुछ खबरे सामने आयी थी कि ये अजय देवगन को दिलो जान से चाहती थी, पर अजय देवगन ने रवीना का हाथ छोड़ करिश्मा कपूर की ओर आकर्षित हो गए थे, रवीना टंडन को यह गवांरा नहीं हुआ और इन्होने इसीलिये सुसाइड करने की कोशिश की थी, पर अजय देवगन इनके ऊपर पब्लिसिटी स्टंट करने का आरोप लगा दिया जिससे ये और भी अधिक दुखी हो गयी थी।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि रवीना टंडन और अजय देवगन ने बहुत सारी फिल्मो में एक साथ काम किया है, जिनमे दिव्य शक्ति (1993),एक ही रास्ता (1994), गैर (1999),क़यामत और एल.ओ.सी.कारगिल (2003),में की थी, इसके अतिरिक्त और कई फिल्मो में एक साथ अभिनय किया है। हालांकि अजय देवगन बालीवुड के उन अभिनेताओ में से एक है जिन्होंने बालीवुड को बहुत सारी हिट फिल्मे दी है, और दर्शको का लम्बे समय तक मनोरंजित किया है।
अजय देवगन जख्म जैसी सीरियस फिल्म की, तो वहीं सिंघम जैसी एक्शन फिल्मो में भी काम किया, इसके साथ ही गोलमाल जैसी कामेडियन फिल्म में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया, अजय देवगन बॉलीवुड के सर्वोत्तम अभिनेताओं में से एक माने जाते है। मित्रों अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।