मित्रों वैसे तो फिल्मी दुनिया में कई ऐसी फिल्में आयी है जो काफी बड़े बजट पर बनायी गई, जो लोगों द्वारा काफी पसन्द भी की गई, पर कुछ फिल्में ऐसी भी रही जो बड़े बजट पर बनने के बाउजूद कुछ खास कमाल नही दिखा पायी। वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में आयी जिनका कुछ लोगों द्वारा काफी विरोध किया गया। जैसे कि सबसे कम बजट यानी महज 4 करोड़ में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर इन दिनों काफी खबरे चर्चा में रही है। जानकारी के लिये बता दें कि ये फिल्म धारा 370 व 35A की आंड़ में हुये अत्याचारों पर आधिारित है। यही वजह है कि इस फिल्म को देख लेने के बाद हर कोई भावुक है। वहीं देशभर में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बोलबाला है। हैरा-नी की बात तो ये है कि इस फिल्म के 200 करोड़ कमाते ही दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने कह दी इतनी बड़ी बात जिसे सुन आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें।फ़िल्म हिट होते ही होने लगा कश्मीरी पंडितों के हत्यारों का हिसाब,यासीन मलिक और बिट्टा कराटे पर टूटा कहर
आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर बीते दिनों अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सितारों ने अपना-अपना पक्ष रखने की कोशिश की है और अब इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है। अपनी अपकमिंग फिल्म रनवे 34 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही अजय देवगन ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की सफलता पर अपनी राय दी है। रनवे 34 के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन से द कश्मीर फाइल्स की सफलता के राज के बारे में पूछा गया। उनसे सीधा सवाल किया गया कि क्या आजकल सिर्फ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां ही दर्शकों को थिएटर तक ले आ पाती हैं? इस सवाल पर अजय देवगन ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है, ये सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं है,ये तो पूरी दुनिया में है। जैसे मैंने पहले भी फिल्में की हैं,,,द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल होती हैं और कई बार जो सच्चाई होती है, वो इतनी अमेजिंग होती है कि आप वैसे फिक्शन लिख नहीं सकते हैं।The कश्मीर फाइल्स के आगे फेल हुए बाहुबली प्रभास, कर ली इतनी कमाई……
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अजय देवगन ने आगे कहा, ‘आइडिया यह नहीं है कि कोई सच्ची घटना ढूंढो, जब आप सुन लेते हैं तो आपको लगता है कि यह बहुत ही एक्स्ट्रा ऑडिनरी चीज हुई थी और इसकी सच्चाई दुनिया के सामने आनी चाहिए। इसी वजह से हमने रनवे 34 लिया, वरना हम कहानियां खुद भी लिखते हैं और बनाते हैं। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने दो हफ्ते में 179,85 करोड़ की कमाई कर डाली है। दूसरे हफ्ते में किसी भी दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ से कम की कमाई नहीं की है। इस मामले में इस फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, 83 और हॉलीवुड फिल्म स्पाइरमैन को धूल चटा दी है। इस वीकेंड से पहले ही विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।