बॉलीवुड के फेमस अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान सोइच्ल मिडिया पर अक्सर एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरे और विडियो शेयर करती रहती है .इरा खान अपनी पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है . पहले इरा मिशाल कृपलानी के साथ अफेयर की वजह से सुर्खियों में थी .उसके बाद मिशाल के साथ ब्रेक अप होने के बाद हर तरफ इरा के ब्रेक अप के ही चर्चे थे .लेकिन उसके कुछ समय बाद इरा को फिरसे प्यार होगया और वो अपने नये ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ बेहद खुश है और सोशल मिडिया पर नुपुर के साथ तस्वीरे पोस्ट करती रहती है .जिन्हें सब बहुत पसंद करते है और वायरल भी .हालही में इरा ने नुपुर के साथ अपनी कुछ तस्वीरे पोस्ट की है जिसमे दोनों ही बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाते हुए दिखाई दे रहे है .
नुपूर ने बताया कि यह पहली बार है जब वह स्नोफॉल देख रहे हैं। अलग-अलग पोज देते कपल की कई तस्वीरें सामने आई हैं। उनके फैन्स तस्वीरों पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इरा खान और नुपुर शिखरे बीते साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है।
इससे पहले इरा खान मिशाल कृपलानी को डेट करती थी, लेकिन दोनों ने साल 2019 में ब्रेकअप कर लिया था। इसके बाद इरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया था कि, वो इन दिनों फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिकरे को डेट कर रही है। दोनों की तस्वीरों के साथ-साथ फिटनेस वीडियोज भी वायरल होते रहते है।
बता दें कि इरा खान बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है। इरा के करियर की बात करें तो इरा प्रोड्यूसर बनना चाहती है। इसके अलावा इरा ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है। आयरा के NGO का नाम अगत्सु फाउंडेशन रखा गया है। इस NGO में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को और अच्छा बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।