मित्रो जैसा की आप सभी भलीभांति अवगत ही होगें कि इस दुनिया में नाम कमाना इतना आसान काम नही है, कभी कभी तो कुछ लोग इसके लिये बहुत प्रयास करते है, उसके पश्चात भी सफलता हाथ नही लगती है। यहाँ मेहनत के साथ किस्मत का भी बड़ा रोल होता हैं। इसी क्रम में आज हम एक ऐसे लड़के के संबंध में बताने वाले है, जिसके एक वीडियों के वायरल होते ही वह रातोरात स्टार बन गया। जी हां हम बात कर रहे है प्रदीप मेहरा की। जो आर्मी जॉइन करने के लिए दिन रात परीश्रम कर रहा है। यहां तक कि रोज़ाना अपने काम के बाद घर तक जाने के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ लगाता है। इस लड़के के परीश्रम को देख बिजनेस मैन आनन्द महिन्द्रा भी इसके बहुत बड़े फैन हो गये है, और कह दी दिल छू लेने वाली बात।चेन्नई के इस ऑटो ड्राइवर ने जीता लोगो का दिल, फ्री में देता है आईपैड, लैपटॉप और WIFI जैसी लग्जरी सुविधायें
आपको बता दें कि नोएडा की सड़कों पर रात में दौड़ लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदीप मेहरा की हर कोई युवक की सराहना कर रहा है, यहां तक कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी प्रदीप मेहरा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने युवक को आत्मनिर्भर करार दिया। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, वीडियो में एक युवक को रात में नोएडा की सड़कों पर दौड़ लगाते देखा जा सकता है, कापड़ी ने वीडियो पोस्ट कर उसके साथ में लिखा कि उन्होंने युवक को लिफ्ट देने का प्रयास किया, लेकिन उसने मना कर दिया, उन्होंने यह भी लिखा कि लिफ्ट लेने से इनकार करने की युवक की वजह जानकर हर किसी को उससे प्यार हो जाएगा। एक यूजर ने वायरल वीडियो पोस्ट किया और आनंद महिंद्रा को टैग कर उनसे पूछा कि क्या किसी तरह से युवक की मदद की जा सकती है।लड़की की जिद के आगे झुका भारतीय रेल, एक सवारी के लिए चलाई 555 किमी गाड़ी
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि महिंद्रा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह वाकई में प्रेरक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेरा मंडे मोटिवेशन क्या है? ये फैक्ट कि वह कितना इंडीपेंडेंट है और राइड के ऑफर को मना कर रहा है, उसे किसी की मदद नहीं चाहिए, वह आत्मनिर्भर है!’ वायरल वीडियो में युवक से जब पूछा जाता है कि वह क्या काम करता है, तो उसने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 में स्थित McDonald’s में काम करता है, उसे सेना में भर्ती होना है, चूंकि नौकरी के कारण दौड़ने और प्रैक्टिस करने का समय नहीं मिल पाता है, तो वह इसकी भरपाई घर तक दौड़ लगाकर करता है, उसने बताया कि नोएडा सेक्टर-16 से उसका घर 10 किलोमीटर दूर है और वह रोज इसी तरह घर जाता है, इससे उसकी प्रैक्टिस भी हो जाती है और समय की कमी भी दूर हो जाती है, वीडियो अपलोड होने के बाद इसे लाखों लोग देख चुके हैं, खेल जगत से हरभजन सिंह, केविन पीटरसन जैसे दिग्गज भी प्रदीप के कायल हो चुके हैं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।