मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि मौजूदा समय में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर काफी खबरे चर्चा में रही है, क्योंकि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है, यहीं वजह है, कि यह फिल्म कमाई के मामले में कई सुपरडुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है, तो वही मौजूदा सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के बेहतरीन अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। दर्शक इस फिल्म के लिए लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं, वहीं फिल्म हिट होने के बाद अनुपम खेर ने अपने पिता पुष्कर नाथ के साथ अपनी आखिरी तस्वीर शेयर करते हुये कही ऐसी बात जिसे सुन हर कोई हुआ भावुक।द कश्मीर फाइल्स को लेकर अनुपम खेर ने किया बड़ा खुलासा,सलमान खान ने फोन करके कही थी ये बात
आपको बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर ने अपने पिता पुस्कर नाथ के साथ आखिरी तस्वीर शेयर की है। अनुपम खेर ने पिता के साथ आखिरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- मेरे पिता पुष्कर नाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर। उन्होंने अपनी सरलता से सभी के जीवन को छू लिया। एक साधारण आदमी, लेकिन एक असाधारण पिता। वह कश्मीर जाना चाहते थे, पर नहीं जा सके। The Kashmir Files में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है। अनुपम खेर ने बताया कि पिता ने पूरा जीवन जिया। उन्होंने अपने जीवन में कई अद्भुत घटनाएं देखीं। वह जहां भी जाते खुशियां बांटना पसंद करते थे। मुझे यकीन है कि वह इस समय स्वर्ग में सभी को हंसा रहे होंगे। बता दें कि अनुपम अपने दोस्त डेविड धवन के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गोवा गए थे, तभी उनके पिता की मौत की खबर अभिनेता तक पहुंची थी। उन्हें गोवा एयरपोर्ट से लौटना पड़ा था।माँ से पूछे अनुमप खैर क्या जाना चाहेंगी कश्मीर? नाम आँखों से बिली माँ हजार टांगों से, मैं वहीं लूंगी मकान
My last pic with my father #PushkarNath Ji. The simplest soul on earth. Touched everyone’s life with his kindness. An ordinary man. But an extraordinary father. He longed to go to Kashmir but couldn’t! My performance in #TheKashmirFiles is dedicated to him.🙏💔 #KashmiriHindu pic.twitter.com/GG2OhtSgQ2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 31, 2022
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्त के अतिरिक्त अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि पिता मेरे सबसे बड़े आलोचक और प्रशंसक थे। वह हमारे गृहनगर शिमला से फोन करके मेरे बारे में हिंदी और अंग्रेजी अखबारों में छपने वाली हर खबर के बारे में पूछते थे। ‘बेटा, ऐसा क्यों लिखा?’ वह कुछ तुच्छ लेकिन घटिया समाचारों पर आश्चर्य करते थे। मैंने अपने पिता की विदाई धूम धाम से किया था। शोक सभा के लिए हमने अपने सभी दोस्तों से कहा है कि कृपया काले और सफेद कपड़ों में न आएं। जो भी आए रंगीन कपड़ों में आए। क्योंकि मेरे पिता ने जीवन भर लोगों की जिंदगी में रंग भरा है। मुझे पता है कि वह ऊपर है और हमें नीचे से देख रहे हैं। कश्मीर फाइल्स में मेरी सफलता को मैं अपने पिता पुष्करनाथ को समर्पित करता हूं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।