मित्रों इसमें तो कोई दो राय नही है कि हालही में रीलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है। हालाकि इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है। हैरा-नी की बात तो ये है कि यह फिल्म सबसे कम बजट यानी महज 4 करोड़ में बनी होने के बउजूद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी ऐसे में इस फिल्म का चर्चा में आना एक आम बात है। आपको बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स धारा 370 व 35A की आंड़ में हुये अत्याचारों पर बनी है। यही वजह है कि इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी प्यार मिला है। इस फिल्म के हिट होते ही कश्मीरी पंडित का बेहतरीन अभिनय करने वाले अनुपम खेर ने अपनी माँ से पूछा, क्या जाना चाहेगीं कश्मीर? इस पर उनकी माँ ने आंखों में आंसू लिये दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप लोग भी रो पड़ेगें। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे है !आम पंडितों से अलग होता है कश्मीरी पंडितों का भोजन, खाने में शामिल होती है ये लाजवाब डिशेज
आपको बता दें कि इस फिल्म की तारीफ के साथ-साथ लोग इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने भी “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुपम खेर ने “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म की कामयाबी को लेकर अपनी मां दुलारी से बात की। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर की मां बहुत भावुक हो गईं। अनुपम खेर ने अपनी मां के साथ हुए बातचीत का एक वीडियो ट्वीटर पर साझा किया है। अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपनी मां से फिल्म पर फीडबैक मांगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं कि “क्या वह कश्मीर जाना चाहेंगी?”फाइल्स देखने के बाद शैले“फिल्म नहीं आंदोलन है ये” कश्मीर श लोढ़ा ने दिया ब्यान
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभिनेता अनुपम माता दुलारी खेर जवाब देते हुये कहती हैं कि “हजार टांगों से।” वीडियो में दुलारी खेर कहती हुई नजर आ रही हैं कि “बचपन की यादें हैं वहां। भगवान एक कमरा ही दे, पर वहीं रहेंगे। मैं वही मकान लूंगी और वहीं रहूंगी।” अनुपम खेर की मां यह कहती हुई बहुत भावुक हो जाती हैं। वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से यह कहते हैं कि उमर अब्दुल्ला ने भी बोला कि यह सब झूठ है। इस पर दुलारी खेर तुरंत बोलती हैं “ना ना झूठ एक आना भी नहीं है, जिसमें यह पिक्चर बनाई है उसे भगवान खूब दुआएं दे।” अनुपम खेर की मां कहती हैं कि “पूरी हमारी कहानी दिखाई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखाया है, कहते थे लड़कियों को, बहू को छोड़ो और तुम निकल जाओ। 32 साल मामूली बात नहीं है। भगवान से डरना चाहिए, वह न्याय करेगा।” इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।