फ़िल्मी जगत के फेमस विलेन शरद सक्सेना बॉलीवुड में हीरो बनने का सपना लेकर 1972 में मुंबई आये थे लेकिन वो विलेन बन गये .शुरू से ही शरद सक्सेना की रूचि अभिनय में थी . बॉलीवुड में शरद सक्सेना का सफर आसान न था उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत संघर्ष करने पड़ा. बॉलीवुड में स्पोर्टिंग रोल करके धीरे धीरे शरद फेमस होने लगे .शरद ने बहुत सी फिल्मो में अभिनय किया है जीने एजेंट विनोद, दीवाना मै दीवाना , बुलेट राजा, बाग़बान ,प्यार के साइड इफेक्ट्स, फिर हेरा फेरी, वह लाइफ हो ऐसी, तुमको ना भूल पाएंगे, ये फिल्मे शामिल है .
17 अगस्त 1950 को मध्यप्रदेश के सतना जिले मे शरद सक्सेना का जन्म हुआ था शरत ने अपनी शुरुआती शिक्षा भोपाल से की लेकिन इसके बाद इंजीनियरिंग करने के लिए वह जबलपुर आ गए जबलपुर से उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की लेकिन शरत सक्सेना का सपना शुरुआत से ही इंजीनियरिंग बनने का नहीं बल्कि हीरो बनने का था
इसीलिए उन्होंने अपने सपने का पीछा नहीं छोड़ा हालांकि कई कलाकारों की तरह उन्हें भी फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी इसके बावजूद शरत सक्सेना ने कभी भी हार नहीं मानी और आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत करने के बाद उनकी मेहनत रंग लाई 1974 में शरत सक्सेना ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की उन्होंने अमिताभ बच्चन मौसमी चटर्जी और प्रेम चोपड़ा स्टार फिल्म बेनाम से बॉलीवुड में कदम रखा
इस फिल्म के बाद उन्हें अपना सपना सच होता दिखाई दिया पहली ही फिल्म में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया और उनके अभिनय को सराहा अपनी पहली फिल्म बेनाम के बाद शरत सक्सेना से ना सिर्फ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई बल्कि उन्होंने निर्माताओं और निर्देशकों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई इस फिल्म के बाद उन्हें हिंदी के के अलावा तेलुगू मलयालम तमिल पंजाबी सहित कई फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव मिला लेकिन 1987 में आई बोनी कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया शरत सक्सेना ने फिल्म में दागा की भूमिका निभाई थी श्रीदेवी और अनिल कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे
अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआती दौर में शरत सक्सेना ने अधिकतर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है उनके इस रूप को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया लेकिन अपने कैरियर में जैसे-जैसे शरत सक्सेना आगे बढ़े उन्होंने हर भूमिका को स्वीकार किया और उसमें वह सफल हुए शरत की मुख्य फिल्मों में काला पत्थर शक्ति आखरी अदालत थानेदार शहंशाह खिलाड़ी घायल गुलाम कृष 3 दबंग आदि फिल्में है बता दें की शरत सक्सेना ने अपने फिल्मी कैरियर में 300 से अधिक फिल्में की है
उन्होंने अधिकतर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया है लेकिन फिल्मों के साथ-साथ शरत सक्सेना काफी फिटनेस फ्रिक है कुछ समय पहले ही उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई 71 साल की उम्र में अपने ट्रांसफॉरमेशन से उन्होंने सबको चौंका दिया था जहां 70 की उम्र पार करके लोग अपने आपको थका हुआ महसूस करते हैं वहां शरत सक्सेना ने कड़ी मेहनत कर अपनी शानदार बॉडी बना ली है अमर उजाला टीम की तरफ से शरत सक्सेना को जन्मदिन की हार्दिक मुबारकबाद!!