डेली सोप में काम करने वाली कुछ जोडियो को लोग इतना ज्यादा पसंद करने लगते है कि रियल लाइफ में भी वो उनकी जोड़ी को देखना चाहते है . ऐसे ही कुछ जोडियो का तो ऑफस्क्रीन अफेयर्स भी सुर्खियों में रहा है. इन जोड़ियो में एक नाम नाम अविका गौर और मनीष रायसिंघन का भी शामिल है. इन दोनों को कलर्स टीवी के शो ‘ससुराल सिमर का’ में देखा गया है . अविका गौर और मनीष रायसिंघन की जोड़ी को लोगो ने ऑनस्क्रीन बहुत पसंद किया.
उनकी इसी अच्छी केमिस्ट्री की वजह से वह शो के मुख्य किरदार दिपिका और शोएब से ज्यादा पोप्युलर हुए थे| हालांकि शो खत्म होने के बाद भी उनके ऑफस्क्रीन रेलिशनसिप की खबरें आई थीं जिसपर अविका ने खुलकर बात की और कहा कि वह और मनीष एक दूसरे की तरफ आकर्षित जरुर थे लेकिन उस आकर्षण से बाहर आने के लिए दोनों ने एक दुसरे से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी
अविका ने एक इंटरव्यु के दौरान बताया था कि ऐसी खबरें भी सामने आ गई थी जो कि उन दोनों ने अपने एक बच्चे को छिपाकर रखा है| अविका के इंडस्ट्री के सफर में मनीष उनके सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं| मनीष और अविका के बीच 18 साल का अंतर है और अविका ने मनीष से ही सिखा है कि अपने अंदर के बच्चे को हमेशा कैसे जिन्दा रख सकते हैं|
अविका से अब भी कई लोग पूछते हैं कि क्या उनके और मनीष के बीच कोई रिश्ता था तो उनके जवाब में अविका कहती हैं कि मनीष उनके पापा से थोड़े छोटे हैं| वह आज भी वह अपने उन खबरों के बारे में सोचकर बहुत हँसते हैं|
मनीष ने भी एक इंटरव्यु में कहा था कि उनकी पत्नी से पहली मुलाकात पर भी उन्हें लगा था कि मनीष और अविका किसी रिश्ते में हैं| मनीष ने बताया कि अपनी पत्नी संगीता को डेत करते उन्हें समझाया कि अविका केवल उनकी अच्छी दोस्त हैं| मनीष ने बताया कि उनकी केमिस्ट्री की वजह से कोई भी उन्हें कपल समझ लेता है| उन्होंने बताया कि वह अपनी शादी से खुश हैं और अविका भी मिलिंद चांदवानी के साथ रिलेशन में काफी खुश हैं|