मित्रों वैसे तो मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसी अजीब बाते होती रहती है, जो आये दिन हम लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम ये सुनने को मिलती रहती है, हालांकि मनोरंजन की दुनिया में जो भी कुछ होता है, उसका सामाजिक तौर पर भी काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है। वहीं अगर बात की जाये अभिनेत्रियों की तो कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियां है जिन्होंने वेब सिरीज में अपने अभिनय से लोगों को काफी रोमाचिंत किया है। इसी क्रम में आज हम वेब सीरीज आश्रम की बेहतरीन अदाकारा त्रिधा चौधरी के संबंध में बात करने वाले है क्योंकि अपने हुस्न के जाल में फंसा कर बबिता ने बाबा निराला से बढ़ाई नजदीकियां।
आपको बता दें कि Aashram 3 प्रकाश झा की सुपहिट वेब सीरीज़ आश्रम के तीनों पार्ट के रिलीज़ और सक्सेस के बाद दर्शकों ने साबित कर दिया कि इसका चौथा पार्ट भी देखने के लिए वे किस तरह बेताब हैं, तीसरे पार्ट में त्रिधा चौधरी के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है, बबीता Tridha Choudhary को जैसे ही पता चलता है कि बाबा निराला ने उसके पति को बहलाफुसलाकर उनकी मर्दानगी छीन ली है, तो बबीता का गुस्सा चरम पर आ जाता है, बदला लेने के लिए वो बाबा को रिझाने के लिए उसके आश्रम चली जाती है, बाबा भी बबीता के करीब आने लगते हैं, यहीं नहीं हर जगह, हर वक्त बाबा के दिलो दिमाग में बस एक ही नाम रहता है वो है बबीता।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि वेब सीरीज आश्रम में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल अपनी अहम भूमिका में है। वहीं अगर बात आश्रम के तीसरे भाग की करें तो बाबा बबीता को हर जगह अपने मोहरे की तरह इस्तेमाल करने लगते हैं, स्टेज संभालने का तक जिम्मा बबीता पर आ जाता है, वहीं नई नवेली दुल्हन के पीछे बाबा पागल हो जाते हैं, आगे की कहानी जानने के लिए आपको एम एक्स प्लेयर पर रिलीज़ प्रकाश झा की वेब सीरीज़ आश्रम 3 देखनी पड़ेगी, आश्रम सीरीज के तीसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, ये सीरीज आते ही पूरा सोशल मीडिया हिला दिया है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।