मित्रों इसमें तो कोई दो राय नही है किे फिल्मी दुनिया में कई सारी फिल्में आयी है, जो लोगों द्वारा काफी पसन्द की गई। हालाकि ये बात अलग है कि कुछ ऐसी भी फिल्में आयी जिनका कुछ लोगों द्वारा काफी विरोध किया गया, पर वो फिल्में जब रिलीज हुई तो लोगों द्वारा काफी पसन्द की गई। इसी क्रम में इन दिनों भी एक फिल्म को लेकर काफी चर्चायें होने लगी है। क्योंकि इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसी खबरे आ रही थी कि इसका प्रमोशन कपिल शर्मा शो में करने से मना किया गया, साथ ही इस फिल्म का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है। हालाकि विरोध के बाउजूद रीलीज होने पर कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कश्मीर फाइल्स को प्रोमोट करने से क्यूँ घबरा गये कॉमेडी किंग,
दरअसल कश्मीरी पंडितों पर हुये अत्याचारों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कोई विशेष प्रचार-प्रसार नहीं था। फिल्म को देशभर में गिनी-चुनी 630 स्क्रीन्स पर ही रिलीज़ होने का चांस मिला, इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर जो कमाल किया है वो अपने आप में एक धमाका है। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने बॉक्स-ऑफिस पर ‘बाहुबली’ प्रभास की ग्रैंड बजट वाली लव स्टोरी ‘राधे श्याम’ भी रिलीज़ हुई है। ‘राधे श्याम’ में जहां शानदार विजुअल, ज़ोरदार बजट, प्रभास और पूजा हेगड़े जैसे बड़े एक्टर हैं, वहीँ ‘द कश्मीर फाइल्स’ स्केल के मामले में इसके आगे कहीं भी नहीं थी। मगर फिल्म का कंटेंट बड़ा होता है, ये एक बार फिर से टिकट खिड़की पर साबित हुआ। बॉलीवुड बिजनेस एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक़, कश्मीरी पंडितों के साथ बीती दर्दनाक घटनाओं की कहानी, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन बॉक्स-ऑफिस पर 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया। अक्षय कुमार ही नही इन सितारों ने भी किया कपिल के शो का बहिष्कार
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मात्र 630 के करीब स्क्रीन पर रिलीज़ हुई फिल्म के हिसाब से ये कलेक्शन बहुत ज़ोरदार है। बॉक्स-ऑफिस इंडिया के आंकड़ो के मुताबिक़, इसके सामने रिलीज होने वाली प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ ने शुक्रवार को 4.50 करोड़ से शुरुआत की। ‘राधे श्याम’ की ओपनिंग फिल्म के स्केल और प्रभास की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बहुत ज्यादा कम कही जा सकती है। इसका सीधा मतलब ये है कि हिंदी भाषी राज्यों में प्रभास की इस पैन-इंडिया रिलीज़ को उस किस्म का उत्साह नहीं मिला, जैसा कि ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी या फिर ‘साहो’ में भी देखने को मिला था। हालांकि अगर प्रभास की आंकड़ों की बात करें तो ‘साहो’ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन भी बहुत दमदार नहीं था। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात करें तो ये घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ 90 में हुई खौफनाक घटनाओं का एक डॉक्यूमेंट है। हालांकि विवेक ने इस फिल्म की पॉलिटिक्स में अपने लिए एक पक्ष सीधा चुन लिया है, लेकिन इतिहा में जो कुछ बीता उसे फिल्म उतने ही खौफनाक तरीके से सामने रखती है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।