दोस्तों आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे शब्दों में दर्ज है ! आज यानी 23 मार्च देश के इतिहास का सबसे अमर दिन माना जाता है क्यूंकि आज के ही दिन भारत के महान वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हँसते-हँसते अपनी जान देश की आज़ादी के लिए कुर्वान कर दी थी ! साल 19 31 में बहुत छोटी सी उम्र में इन तीन वीरो के द्वारा दी गयी कुर्वानी को याद करके आज भी सभी देशवासियों की आँखों से आंसू बहने लगते है ! इन तीनो वीरो ने अपने दिल में देश को आजाद करवाने का सपना समा कर मुस्कुराते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया था ! फांसी की सज़ा सुन कभी भी तीनो में से किसी को भी डर नही लगा बल्कि जोश में आज़ादी के नारे लगाने लगे !भेष बदलने में माहिर देश की प्रथम महिला जासूस,रजनी पंडित ने अकेले ही किये 80,000 केस सॉल्व
हालाँकि फांसी से कुछ घंटे पहले भगत सिंह अपने साथियों को अपना आखिरी खत लिख रहे थे। उस दौरान उनके दिल में फांसी के डर का एक कतरा भी नहीं था बल्कि उनके दिल में था अपने देश की आज़ादी के लिए सबकुछ लुटा देने का जज़्बा। आप सभी को बता दें कि अंग्रेजों के द्वारा फांसी पर लटकाये जाने के बाद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हमेशा के लिए अमर हो गए और भगत सिंह का लिखा वो आखिरी खत देशवासियों के लिए इंकलाब की आवाज़ बन गया
उन्होंने अपने खत में लिखा था-
‘जाहिर-सी बात है कि जीने की इच्छा मुझमें भी होनी चाहिए, मैं इसे छिपाना भी नहीं चाहता। आज एक शर्त पर जिंदा रह सकता हूं। अब मैं कैद होकर या पाबंद होकर जीना नहीं चाहता। मेरा नाम हिन्दुस्तानी क्रांति का प्रतीक बन चुका है। क्रांतिकारी दल के आदर्शों और कुर्बानियों ने मुझे बहुत ऊंचा उठा दिया है। इतना ऊंचा कि जीवित रहने की स्थिति में इससे ऊंचा मैं हरगिज नहीं हो सकता। आज मेरी कमजोरियां जनता के सामने नहीं हैं। यदि मैं फांसी से बच गया तो वे जाहिर हो जाएंगी और क्रांति का प्रतीक चिह्न मद्धम पड़ जाएगा, हो सकता है मिट ही जाए। लेकिन दिलेराना ढंग से हंसते-हंसते मेरे फांसी चढ़ने की सूरत में हिन्दुस्तानी माताएं अपने बच्चों के भगत सिंह बनने की आरजू किया करेंगी और देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों की तादाद इतनी बढ़ जाएगी कि क्रांति को रोकना साम्राज्यवाद या तमाम शैतानी शक्तियों के बूते की बात नहीं रहेगी।
हां, एक विचार आज भी मेरे मन में आता है कि देश और मानवता के लिए जो कुछ करने की हसरतें मेरे दिल में थीं, उनका 1000वां भाग भी पूरा नहीं कर सका अगर स्वतंत्र, जिंदा रहता तब शायद उन्हें पूरा करने का अवसर मिलता। इसके अलावा मेरे मन में कभी कोई लालच फांसी से बचे रहने का नहीं आया। मुझसे अधिक भाग्यशाली भला कौन होगा। आजकल मुझे स्वयं पर बहुत गर्व है। मुझे अब पूरी बेताबी से अंतिम परीक्षा का इंतजार है, कामना है कि ये और जल्दी आ जाए। तुम्हारा कॉमरेड, भगत सिंह।
आप सभी को हैरानी होगी यह जानकर कि जिस दिन तीनों क्रांतिवीरों को फांसी दी जानी थी, उस दिन भी वे मुस्कुरा रहे थे। जी हाँ और तीनों ने आपस में एक दूसरे को गले लगयाा। उसके बाद तीनों को फांसी से पहले नहलाया और वज़न किया गया। वहीं सजा के ऐलान के बाद भगत सिंह का वज़न बढ़ गया था और अंत में तीनों ने मुस्कुरा कर फंदे को चूमा और खुद को देश की आजादी के लिए न्यौछावर कर दिया।