मित्रों वैसे तो फिल्मी दुनिया में बहुत सी फिल्मों का दौर रहा है, और पहले के दशक से लेकर आज तक बहुत सी फिल्में हमे देखने को मिली है, और उन फिल्मों को देखकर हमे काफी मनोरंजन भी मिला है। वहीं अगर बात की जाये बॉलीवुड अभिनत्रियों की तो ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रही है। इसी क्रम में आज हम बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री भाग्य श्री के संबंध में बताने वाले है। जिन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान बताया शादी के बाद का अपना हाल, बोली- पति भी मुझसे नाराज रहते थे। क्योंकि उन्होंने अपने पति की माँ को लेकर कह दी थी इतनी बड़ी बात। खबर विस्तार से जानने के लिये पोस्ट के अंत तक बने रहे।
दरअसल हालही में भाग्यश्री ने रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी के सेट पर बताया कि “शादी के बाद ससुराल में उनकी जिंदगी कैसी थी? भाग्य श्री के मुताबिक जब वो ससुराल पहुंची और किचन में जिस तरह से खाना बनते हुए देखा वो है-रान रह गई। वही शो के दौरान उन्होंने अपने पति को लेकर भी एक बात बताई। जिसके अनुसार शादी के बाद जब उन्हें घर संभालना पड़ा तो उन्होंने कैसे मैनेज किया। इस का जवाब देते हुए वो कहती है, ‘खाना बनाना तो मुझे आता था, लेकिन तब मैं रोटी नहीं बना पाती थी। जिस वजह से बहुत लंबे समय तक हिमालय मुझसे नाराज रहते थे कि मैं उनकी मम्मी जितना अच्छा खाना नहीं बना पाती हूं। इनके यहां किचन कभी बंद ही नहीं होता था। खाना खत्म नहीं हुआ, चाय के लिए तैयार.. चाय खत्म नहीं हुई फिर खाने के लिए तैयार.. मैंने सोचा बाप रे कितना खाना खाते हैं ये लोग।’
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि खाने को लेकर इस सिचुएशन से भाग्यश्री ही नहीं बल्कि कई मैरिड वूमेन्स भी गुजरती है। भले ही भाग्यश्री ने घर संभालने के लिए कोई प्रेशर ना झेला हो लेकिन इंडयिन सोसाइटी में एक मैरिड वूमेन से यह उम्मीद की जाती है कि उसे पूरा खाना बनाना आता हो। इसी के साथ भाग्यश्री ने यह भी बताया कि वो अपनी जिंदगी में एक डरावने दौर से भी गुजर चुकी हैं। क्योंकि शादी के बाद हमारे बच्चे हुए। जब बच्चे छोटे होते हैं, तो सारा ध्यान उन्हीं पर रहता है। हमारे पास समय नहीं होता कि कुछ और भी सोचें। बस उनकी पढ़ाई-लिखाई और परवरिश में हम खोए रहते हैं। लेकिन कुछ समय बाद जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो फिर वो अपने सारे काम खुद करने लगते हैं, उन्हें आपकी उतनी जरूरत नहीं रहती। उस वक्त मुझे भी बहुत खालीपन महसूस होता था। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।