बॉलीवुड में फिल्म “बरसात “से डेब्यू करने वाले अभिनेता बॉबी देओल जो भी करदार निभाते है उसे पूरे से दिल करते है .दर्शक उनके शानदार अभिनय के लिए उनकी सराहना भी करते है . “बरसात ” के बाद बॉबी ने बहुत सी फिल्मो में अभिनय किया है जिनमे सैनिक, गुप्त, बिच्छू ,और प्यार हो गया ,बादल ,सोल्जर ,हमको तुमसे प्यार है शामिल है. सोशल मीडिया पर फेमस अभिनेता बॉबी देओल के लाखो फैन है .आज इस लेख में हम आपको बॉबी देओल से जुडी कुछ मजेदार बाते बताने वाले है .
बीते कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल एक तरफ बोल रहे है कि ”मैं वो सब देख सकता हूं जो आप नहीं देख सकते”, वही दुसरे वीडियो में वो Aishwarya Rai का RT-PCR Test करते नज़र आ रहे है, तो कही वो अपने ही भाई सनी पाजी को कहते हैं कि हाथ मत लगाना भैया, कहीं ये बीमारी मुझे ना लग जाए। इसलिए लोग सोशल मीडिया पर लोग बॉबी देओल को Lord Bobby के नाम से बुला रहे है और कह रहे है उनको पहले से ही मालूम था की दुनिया में कोरोना आएगा।
नीचे हमने कुछ ऐसे मीम्स एकत्रित किए हैं जो साबित करते हैं कि बॉबी देओल समय से बहुत आगे हैं, वास्तव में वो लार्ड-बॉबी हैं: