मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि हमारी इस दुनिया में ऐसी कई अजीबो गरीब घटनायें होती रहती है, जो कि सुनने या फिर देखने के पश्चात जल्द उनपर यकीं नही हो पाता है, कि आखिर ऐसा भी हो सकता है। हालाकि कभी कभी कुछ घटनाओं के चलते हम लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी क्रम में आज हम एक ऐसी घटना के संबंध में बताने जा रहे है जो कि आप सुनेगें तो आपको भी बहुत ही अश्चर्य होगा, क्योंकि हालही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेंगता हुआ मगरमच्छ अचानक एक शख्स के ऊपर चढ़ गया। ये वाक्या काफी भयावक है।सोने से भी महंगी है ये मछली, रख-रखाव का खर्च भी कम नहीं, जानिये क्यों है ये इतनी खास
दरअसल वाइल्ड लाइफ एनिमल में मगरमच्छ को सबसे खतरनाक और क्रूर जावनरों में गिना जाता है, यह पानी के अंदर जितने घातक होते हैं उतने ही आक्रामक जमीन पर भी पाए जाते हैं, ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि मगरमच्छ को उसके शिकार में नाकामी मिली हो, फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक भीमकाय मगरमच्छ को एक शख्स की ओर चुपके से बढ़ कर उसके ऊपर चढ़ते देखा जा रहा है, जिसे देख कई यूजर्स दंग रह गए हैं वहीं कई यूजर्स की सांसें तक अटक गई है, मगरमच्छ अपने जबड़े की ताकत से एक ही झटके में किसी भी जीव को चीरफाड़ कर कच्चा चबा जाने की क्षमता रखते हैं।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मगरमच्छ को देखा जा रहा है, जो कि एक शख्स के ऊपर लेटा दिखाई दे रहा है, पहली नजर में ऐसा लगता है कि मगरमच्छ उस शख्स को कच्चा ही चबा जाएगा, वहीं वीडियो में ठीक से देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो किसी वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी का है, जहां पर मगरमच्छ को पाला गया है, ऐसे में मगरमच्छ अपने केयरटेकर के साथ मस्ती करते नजर आ रहा है, फिलहाल इस दौरान भी मगरमच्छ के व्यवहार का पता नहीं लगाया जा सकता, इसलिए उसके कभी भी हमला करने की संभावना बनी रहती है,कभी देखा है मछलियों को रोड क्रोस करते हुए, या मकड़ियो को उड़ते हुए देखिये कुदरत का अद्भुत करिश्मा
ऐसे में मगरमच्छ से मस्ती के दौरान उसके मुंह को टेप से बंद किया गया है, फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।