मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आये दिन किसी न किसी विषय पर चर्चायें होती रहती है। अक्सर आप लोगों ने कई ऐसे वीडियों देखे होगें जो काफी रोमाचंक रहे होगे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में हमारे देश ने बहुत तरक्की कर ली है और आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल रहने लगा है, मोबाइल एक ऐसा संयत्र है जिससे हम लोग दूर के अपने सगे संबंधियों से बात कर उनका हाल चाल पता कर सके, और कुछ लोग इसको अपने व्यक्तिगत जीवन में इस लिये लाते है, ताकि वह अपने कार्य को सही तरीके से कर सके साथ ही मनोरंजन भी कर सके। ऐसे में एक वीडियों इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे देखने के पश्चात लोगों ने काफी पसन्द किया है।
दरअसल भारत में कई राज्यों में कई जगहों पर हर साल कुछ ना कुछ मेले वगैरह लगते रहते हैं, इसी में कुछ विशेष नाम है पुष्कर मेला, सोनपुर मेला या सूरजकुंड मेला, अभी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि सूरजकुंड मेले की है, यहां पर और चीजों के अलावा पारंपरिक लोक संगीत का भी कार्यक्रम चलता रहता है, यह वीडियो उसी पारंपरिक लोक संगीत से संबंधित है। वायरल हो रहे वीडियो में वहां का एक लोकल कलाकार ढोल नगाड़ों के बीच लोक संगीत पर एक नृत्य प्रस्तुत कर रहा है, पर कहते हैं ना कलाकार अपनी कला जब तक दूसरे को ना दिखाएं वह शांत नहीं रह सकता, ऐसा ही कुछ उस मेले में मौजूद एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ हुआ।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि विदेशी महिला पर्यटक उस कलाकार के नृत्य को देख अपने आप को रोक नहीं पायी, और फिर उस कलाकार के संग युगल बंदी करने को चले आई। उन दोनों ने मिलकर गजब का नृत्य प्रस्तुत किया। वहां मौजूद सभी लोगों ने उस डांस को काफी पसंद तथा इंजॉय किया। इस वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 55 लाख लोगों ने देखा वही 20,000 लोगों ने पसंद भी किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा ” भारत की संस्कृति ऐसी ही है कि लोग गम भुला कर भी नृत्य करते हैं ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” अमेजिंग “दोनों ने मिलकर गजब का नृत्य किया ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन दोनों के नृत्य की काफी बड़ाई की। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।