फिल्मु जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेन्दर 85 साल के हो चुके है बीते मंगलवार को उन्होंने अपना 85वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ बड़ी ही धूम धाम से मनाया! सोशल मीडिया पर धर्मेंदर की पत्नी ममा मालिनी ने बड़े ही ख़ास अंदाज़ में उन्हें बर्थ दे विश किया ! हेमा मालिनी ने अपनी एक पुरानी तस्वीर और अब की तस्वीर एक साथ सांझा की और कहा “तब और अब. आपके सम्मान, आशीर्वाद और प्यार ने इतने सालों से हम सभी को एकजुट रखा है.”
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा. एक महान कलाकार और दुनिया के सबसे अच्छे इंसान. दुनिया आपसे प्यार करती है. हमेशा खुश रहिए. हम आपको बस ऐसे ही देखना चाहते हैं. आपके सभी गम हमें दे दें. हम आपसे प्यार करते हैं पापा.”
इसके साथ ही धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने लिखा, “लव यू पापा..हैप्पी बर्थडे.”
उनके पोते करण देओल ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो बड़े पापा. लव यू.”
अभिनेता की बड़ी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस हाथ को हमेशा के लिए थामकर रखना चाहती हूं. लव यू पापा. हैप्पी बर्थडे. आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की शुभकामनाएं.”
धर्मेंद्र फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘अपने 2’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसमें सनी, बॉबी और करण भी नजर आएंगे.