मित्रों वैसे तो इस दुनिया में क्रिकेट को एक अलग ही पहचान मिली है, वहीं अगर क्रिकेट प्रेमियों की बात की जाये, तो वह क्रिकेट से संबंधित कोई भी खबर हो उसे देखना नही छोड़ते है, आज अगर बच्चे बच्चे से पता किया जाये कि आपको क्रिकेट पसन्द है, तो वह इसमें सिर्फ हामी ही भरना पसन्द करेगें। वहीं अगर बात की जाये क्रिकेट के खिलाड़ियों की तो कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय दिया है, पर आज हम एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के संबंध में बात करने वाले है, जो क्रिकेटर मुरली विजय और अपनी पत्नी से धोखा खाने के बाद आ*त्म-ह*त्या करने वाले थे। तो आइए जाने आखिर क्या हुआ जो क्रिकेटर को करनी पड़ी आ*त्म-ह*त्या की कोशिश। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
दरअसल आईपीएल 2022 के मैचों में दिनेश कार्तिक उम्र के इस पड़ाव पर भी अपने विरोधी टीम के खिलाफ कहर ढा रहे हैं, इस सीजन में दिनेश कार्तिक एक फिनिशर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, इस सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 68 दशमलव 50 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं, दिनेश कार्तिक इस समय अपनी टीम के हीरो हैं लेकिन उसकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब हालात ने उसे हीरो से जीरो बना दिया था, एनडीटीवी के एक रिपोर्ट के अनुसार 36 वर्षीय दिनेश कार्तिक अपनी पत्नी और अपने दोस्त मुरली विजय से धोखा खाने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे और उनका कैरियर तबाह हो गया था, अपनी पत्नी और दोस्त से धोखा खाने के बाद दिनेश कार्तिक इतना तनाव में चले गए थे कि उसका असर उनके खेल पर भी दिखाई देने लगा था, अपने खराब फार्म के चलते दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के साथ साथ स्टेट टीम से भी बाहर हो गए थे, उस समय दिनेश कार्तिक इतना टूट गए थे कि एक समय उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोच लिया था।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि 21 साल के उम्र में दिनेश कार्तिक ने अपने बचपन की दोस्त निकिता बंजारा से शादी की थी, उस समय दिनेश कार्तिक और मुरली विजय तमिलनाडु टीम के लिए खेलते थे, दोनों के एक साथ टीम में खेलने की वजह से दोनों में काफी अच्छी दोस्ती थी, जिसके कारण दिनेश कार्तिक की पत्नी से मुरली विजय की अक्सर मुलाकात होती रहती थी, इसके बाद निकिता बंजारा और मुरली विजय के बीच में नज़दीकियां बढ़ती गई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, मुरली विजय और निकिता बंजारा के बीच अफेयर की जानकारी दिनेश कार्तिक को 2012 में लगी, इस जानकारी के बाद दिनेश कार्तिक ने निकिता बंजारा को तलाक देना ही मुनासिब समझा, जिसके बाद निकिता बंजारा की जिंदगी काफी खुशहाल हो गई, लेकिन दिनेश कार्तिक इतने ज्यादा तनाव में हो गए थे कि वह डिप्रेशन में चले गए, जिसका असर उनके खेल पर भी पड़ने लगा था, यहाँ तक की दिनेश कार्तिक फिटनेस क्लास में भी जाना बंद कर दिए थे, दिनेश कार्तिक इस कदर टूट गए थे कि उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया था, लेकिन उनके फिटनेस कोच बासु जबरदस्ती उन्हें फिटनेस कैंप में ट्रेनिंग के लिए ले जाते थे, शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था, वहां पर भारत की टॉप स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल भी प्रैक्टिस के लिए जाती थी, जब दीपिका पल्लीकल को दिनेश कार्तिक के हालात के बारे में जानकारी मिली तो उसने और फिटनेस कोच बासु ने मिलकर उस की काउंसलिंग की और उन्हें काफी समझाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि दिनेश कार्तिक धीरे धीरे डिप्रेशन से बाहर आ गए, इसके बाद दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक के बीच नज़दीकियां बढ़ती गई और दोनों के बीच प्यार हो गया। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।