दोस्तों दिया और बाती हम सीरियल टीवी जगत का सबसे मशहूर सीरियल रहा है स्टार प्लस पर आने वाला ये सीरियल लोगो की सबसे पहली पसंद है आज भी लोग इस शो को उतना ही पसंद करते है जितना तब करते थे जब ये शुरू हुआ था लोग बड़े उत्साह के साथ लोग इस सीरियल को देखते है इस सीरियल ने और सीरियल के हर किरदार ने लोगो के दिलो में एक ख़ास जगह बना ली है ! आज हम आपको इस शो के दमदार किरदार संध्या बींदणी के बारे में कुछ खास बाते बताने वाले है इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े !
इस सीरियल में लीड रोल अदा करने वाली दीपिका सिंह का केरेक्टर लोगों को खूब पसंद आता था. दीपिका इस शो में संध्या बींदणी के किरदार में नज़र आती थी. उनका ये किरदार उनके संस्कार और उनकी सुशीलता के लिए मशहूर था. आपको बता दें सीरियल के दौरान ही दीपीका शादी के बंधन में बंध गई थी. गौरतलब है दीपिका ने लव मैरिज की थी. तो चलिए जानते हैं कौन था दीपिका के दिल का राजा?
बताते चलें कि ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह ने शो के डायरेक्टर रोहित से ही शादी कर ली थी. शो के दौरान दीपिका का दिल डायरेक्टर रोहित पर आ गया था. दीपिका रोहित पर पूरी तरह फिदा हो चुकी थी. हांलांकि दीपिका और रोहित काफी पहले से ही एक दूसरे को जानते थे लेकिन कब उनकी ये जान पहचान मोहब्ब्त में तब्दील हो गई थी.
शो के बीच में ही साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी से पहले दोनों के एक दूसरे को काफी टाइम तक डेट किया. दोनों नहीं चाहते थे कि शादी से पहले उनके रिश्ते के बारे में किसी को भी पता चलें. दीपिका की शादी में उस वक़्त कई सितारे और सीरियल में काम करने वाले कलाकार पहुंचे थे
दीपिका सिंह अपने वक़्त की एक चर्चित अदाकार लेकिन काफी वक़्त से वो टीवी से बिलकुल गायब हैं. ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव पायी जाती हैं. दीपिका अपने इंस्टाग्राम से फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती हैं.