दोस्तों फ़िल्मी दुनिया में भारत के सबसे लोकप्रिय और मशूहर एक्टर हुए है जिन्होंने अपने अभिनय से सब के दिलो पर राज किया है बात करे तो इसी लिस्ट में फरहान अख्तर का नाम आता है फरहान अख्तर ने भले ही कम फिल्मे की हो लेकिन फिर भी फरहान किसी सुपरस्टार से कम नही है फरहान अख्तर ओर कोई नही बल्कि मशूहर सिंगर ओर बहुत ही ज्यादा फेमस डिरेक्टर जावेद अख्तर के बेटे हैं. फरहान आज जिस भी मुकाम्पर है वो अपने पिताजी नाम से नही बल्कि अपनी खुद की कड़ी मेहनत और लगन की वजह से है.
फरहान अख्तर इस मुकाम पर आज इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपनी प्रत्येक फ़िल्म में खुद का 100% दिया है. बॉलीवुड में सभी लोग फरहान की एक्टिंग के दीवाने है लोगो का कहना है कि फरहान की एक्टिंग उनको फरहान की तरह आकर्षित करती है. फरहान ने जितनी भी फिल्मे की है सारी सुपरहिट फिल्में की है.
फरहान अख्तर की सम्पति करोड़ो की है. फरहान अख्तर केवल भारत मे कुल 140 करोड़ की सम्पति के मालिक है. इसके अलावा फरहान अख्तर की सम्पति विदेशो में भी बहुत है फरहान अख्तर अपनी 1 फिल्म करने के 2-3 करोड़ रुपए फीस लेते हैं इसके अलावा फरहान के पास गाडीयो का भी बहुत बड़ा कलेक्शन है.फरहान अख्तर के पास लगभग 5 करोड़ की लक्सरी कार है. इन सब कार में फरहान की सबसे पसंदीदा कार लंबोरगनी है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए है