दोस्तों आज बॉलीवुड के एक ऐसे हीरो के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मे दी फिर वो चाहे पारिवारिक, ड्रामा, एक्शन हो या फिर रोमांस। अब आप सोच रहे होगें कि आखिर हम किसकी बात कर रहे है तो आपको बता दें कि आज हम जिनकी बात कर रहे है वो और कोई नही बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा है जिनका जन्म 21 दिसंबर, 1963 को मुंबई में हुआ था।
आपको बता दें कि गोविंदा के करियर की शुरूआत फिल्म ‘इल्जाम’ से हुई थी जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट हुई थी लेकिन अब गोविंदा ने लंबे अरसे बाद बॉलीवुड में वापसी की थी अपनी फिल्म आ गया हीरो’से जिसके प्रोड्यूसर और राइटर गोविंदा ही थे लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन ये वापसी थोड़ी फीकी रह गई, दोस्तों अब समय है कि आज हम आपको गोविंदा की जिंदगी के कुछ ऐस राज से रूबरू करवाएंगे जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो,गोविंदा मीडिया के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई बात नहीं करते हैं,लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी निजी जिंदगी में भूचाल आ गया था,गोविंदा ने उस समय शादी की थी जब वो बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे,लेकिन शादी के बाद ही उनकी कई फिल्में हिट रहीं और वो सुपरस्टार बन गए, पर क्या आप को पता है कि गोविंदा जितने सफल एक्टर रहे हैं उतना ही उनका नाम कॉन्ट्रोवर्सी से भी जुड़ा रहा है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि गोविंदा वैसे तो अपनी बीवी से बहुत प्यार करते हैं पर एक समय ऐसा आया था जब उनका दिल रानी मुखर्जी पर आ गया था,खबरों के मुताबिक, दोनों के अफेयर के किस्से इतने उड़े कि उनका शादीशुदा रिश्ता टूटने की कगार पर जा पहुंचा दरअसल रानी और गोविंदा की मुलाकात ‘हद कर दी आपने’ के सेट पर हुई थी,रानी मुखर्जी गोविंदा की एक्टिंग पर तो फिदा थीं ही साथ ही उनका दिल गोविंदा के बिहेवियर पर भी आ गया,गोविंदा सेट पर सबको हंसाते रहते थे,इससे रानी उनकी तरफ अट्रैक्ट होने लगीं इस फिल्म के दौरान दोनों ने अमेरिका और स्विट्जरलैंड में भी शूटिंग की,इसके चलते दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे,इसके बाद तो अक्सर दोनों साथ देखे जाने लगे,इतना ही नहीं गोविंदा रानी का नाम कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के सामने रिकमेंड करने लगे, धीरे-धीरे उनके अफेयर की खबर गोविंदा की पत्नी सुनीत के पास भी पहुंची
खबरों की मानें तो गोविंदा कुछ समय के लिए अपना घर छोड़कर रानी के साथ रहने चले गए थे,एक जर्नलिस्ट ने उन्हें रानी के बेडरूम से नाइट शूट पहने निकलते हुए देखा था,उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं रानी के पैरेंट्स को भी उनके इस रिश्ते के बारे में पता था लेकिन उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकारने से मना कर दिया था,खबरें तो ये भी थीं कि गोविंदा रानी की डिमांड पर उन्हें फ्लैट, डायमंड और कार तक गिफ्ट करते थे,जब गोविंदा की पत्नी ने उन्हें छोड़ने का फैसला लिया तब उनकी आंखें खुल गईं, गोविंदा अपना शादीशुदा रिश्ता खत्म नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने रानी से रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया,रानी के जाते ही गोविंदा ने सुनीता के सामने सारे गिले-शिकवे दूर किए,अब गोविंदा अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं