दोस्तों यदि घर में बच्चा हो तो घर में ख़ुशी का माहौल बना रहता है .दिन कैसे बीत जाता है पता ही नही चलता बच्चे के आने की ख़ुशी जितनी माता पिता को होती है .उससे दोगुना ख़ुशी दादा दादी को होती है .जितनी ख़ुशी बेटे के जन्म पर होती थी आज उतनी ही ख़ुशी बेटियों के जन्म पर भी होती है .बेटिया अपने प्यार और क्यूट क्यूट शरारतो से सबका मन मोह लेती है और सबका प्यार पाती है .लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने वाले है जिसमे 9 दिन पहले जन्मी बच्ची की किस्मत में नही था परिवार के किसी सदस्य का प्यार. अचानक हुए हादसे में घर में एक साथ तीन-तीन अर्थियां उठ गई
रोड हादसे में हो गई दर्दनाक मृत्यु:- यह मामला राजस्थान के राजसमंद जिले का है।गांव के लोगों के अनुसार यह युवक अजमेर के भीलवाड़ा से अपने पिता का इलाज करा कर अपनी मां के साथ गाड़ी से वापस लौट रहा था।रास्ते में ही इस गाड़ी की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नई नवेले दादा-दादी बने यह बुजुर्ग दंपति अपनी पोती का मुँह भी नहीं देख सके और पिता भी अपनी पुत्री के प्रथम आलिंगन से वंचित रह गया।
सदमे में है पूरा गांव-: एक ओर जहां घर में बेटी होने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल था।वही एक ही दिन तीन अर्थियां उठने के बाद यह खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।इस हादसे के बाद गांव में ना किसी के घर चूल्हा जला है और ना ही किसी ने दुकान खोली है।वहीं युवक की पत्नी भी गहरे सदमे में है।