एक समय ऐसा था जब टीवी में दूरदर्शन में निर्धारित समय और दिन पर समाचार,चित्रहार ,फिल्मे ,रंगोली,धारावाहिक, बच्चो के मनोरंजन के लिए कार्टून और एनी प्रोग्राम जिसे देखने लिए सब अपने काम समय पर खत्म कर लेते थे.लेकिन समय बदला और टीवी पर केबल आने लगा नये नये चैनल के साथ नये नये बहुत से प्रोग्राम आने लगे . अब हर इंसान के इंटरेस्ट के हिसाब से चैनल भी बनाये गये है म्यूजिक में रूचि रखने वालो के लिए म्यूजिक चैनल , कार्टून चैनल ,कुछ चैनल पर सास बहु के सीरियल आते है तो कुछ मनोरंजन के लिए बनाये गये है जिस पर कॉमेडी सीरियल प्रसारित होते है .जिन्हें देखने से इस तनाव भरी जिन्दगी में कुछ ख़ुशी के पल लाते है और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. सभी को हंसाने के लिए इन कलाकारों को बहुत मेहनत करने पड़ती है.जिसका परिणाम उनके सामने है.आज इन टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कलाकारों ने इतना संघर्ष करने के बाद वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसके वो हकदार थे . आज ये मशहूर कॉमेडियन कलाकार किसी पहचान के मोहताज नहीं है .
जी हां पर्दे पर अजीबो गरीब नजर आने वाले ये कलाकार असल जिंदगी में शाही जीवन जीते हैं। फिर चाहे आलीशान बंगले की बात हो या फिर लग्जरी कार कलेक्शन की। ये कॉमेडियन हर मायने में शाही जीवन जीते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार से ये कॉमेडियन आजकल किसी चीज में पीछे नहीं रहते हैं। उनकी भव्य जीवनशैली प्रशंसकों के बीच सदैव आकर्षण का भाव जगाती है। ऐसे में आज हम आपको टीवी जगत के कुछ ऐसे कॉमेडियन से मिलवाने जा रहें। जिन्हें कई मौकों पर महंगी कार के साथ स्पॉट किया गया है। यानि जो करोड़ो की कार के मालिक हैं। तो आइए जानते हैं इसी से जुड़ी बातें…
कपिल शर्मा…
बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल के पास करीब 300 करोड़ की संपत्ति है। अभिनेता एसयूवी रेंज रोवर इवोक चलाते हैं, जिसकी कीमत करीब 55.28 से 95.53 लाख रुपये है। इसके अलावा भी कपिल के पास एक से एक महंगी कार है।
सुनील ग्रोवर…
द कपिल शर्मा शो में मशहूर डॉक्टर गुलाटी का रोल अदा करने वाले सुनील ग्रोवर भी अपने दम पर सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने में कामयाब हुए हैं। सुनील लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं, अभिनेता के पास सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू- 5 सीरीज कार है, जिसकी कीमत 62.90 से 71.90 के बीच है।
कृष्णा अभिषेक…
द कपिल शर्मा शो के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भले ही शो पर आने वाले सभी गेस्ट से पैसा औऱ रोल मांगते हैं। लेकिन अभिनेता असल जिंदगी में बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। जी हां कृष्णा अभिषेक के पास मर्सिडीज वेंज सीएलए- 200, ऑडी क्यू- 5 और ऑडी- 3 कैब्रियोलेट जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है।
भारती सिंह…
भारती सिंह भी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, अपने अभिनय से करोड़ो दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री असल जिंदगी में बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। भारती सिंह एक ब्लैक मर्सिडीज बेंज और ऑडी क्यू- 5 की मालकिन हैं। जिसकी कीमत 1.8 करोड़ और 52 लाख रुपये है।
अली असगर…
द कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर टीवी जगत के साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। अभिनेता एक ब्लैक मर्सिडीज और होंडा सिटी के मालिक हैं।
मनीष पॉल…
कॉमेडी जगत के दिग्गज अभिनेता अक्सर अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते हैं। आपको बता दें मनीष ऑडी क्यू- 5 के मालिक हैं, जिसकी कीमत 45 से 50 लाख रुपये के बीच है।
चंदन प्रभाकर…
‘द कपिल शर्मा शो’ में चंदू चाय वाले के किरदार में सबको हंसाने वाले चंदन प्रभाकर से तो आप सब वाकिफ होंगे। चंदन प्रभाकर बीएमडब्ल्यू कार के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 31 लाख रुपये है।