दोस्तों बहुत से लोग मीठा खाने के शौकीन होते है लेकिन कुछ वजह से कुछ लोगो को मीठा खाना छोड़ना पड़ता है . कोई जिम की वजह से मीठे से परहेज करता है तो किसीका डॉक्टर मीठा खाना बंद करवा देते है .तो किसी की पत्नी मीठा खाने नही देती .आज हम आपको ऐसे ही एक आईपीएस अधिकारी की दर्द भरी कहानी बताने वाले है .जिनकी पत्नी ने उन पर लगाई जलेबी न खाने की पाबंदी .अपने इस दर्द की दास्ताँ को तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है और उनकी पत्नी ने उन्हें दिया ऐसा जबाब कि घर जाने से पहले सौ बार सोचेंगे कि उनसे ये क्या हो गया .आईपीएस अधिकारी का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है बच्चे पैदा नही कर पायेगी FIR की कविता कौशिक,खुद ही खोल दिया सारा राज
आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा कि “बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी. सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे. अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती.” आईपीएस अधिकारी का ये ट्वीट वायरल हो गया. इस ट्वीट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई.
आज आप घर आओ…. https://t.co/bBkz1CjoZi
— Dr. Richa Mittal?? (@drairicha) July 18, 2021
इस बीच आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने भी जवाब देते हुए एक ट्वीट कर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “आज आप घर आओ…” आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने जब ये ट्वीट किया, तो मजेदार कमेंट्स आने की शुरुआत हो गई. आईएफएस अधिकारी मोहन चंद्र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सुबह चार से पांच किलोमीटर jogging करके आइये, मेरा दावा है कि भाभी जी जलेबियों के साथ आपका स्वागत करेंगी.रेंगते हुए आया मगरमच्छ और अचानक शख्स पर चढ़ गया, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो..
बचपन में २५ पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती। एक यूजर ने लिखा है कि “सर आज घर जाइये, लगता है जलेबी पक्का मिलेगी.वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है कि “सर जलेबी खाते हुए का फोटो जरूर शेयर करियेगा.” आईपीएस अधिकारी के ट्वीट और उनकी पत्नी द्वारा जवाब में किए गए ट्वीट पर बड़ी संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं. लोगों द्वारा मजेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं