मित्रो इस बात में तो कोई दो राय नही है कि फिल्मी दुनिया किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रही है। वो चाहे किसी स्टार्स की रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ।मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि बॉलीवुड एक अनोखी दुनिया है, क्योंकि यहां कब क्या हो जाये किसी को पता नही चल पाता है, आपको बता दे कि बॉलीवुड में आये दिन कोई न कोई अफेयर के संबंध में खबरे सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। इस बात में तो कोई दो राय नही है, कि बॉलीवुड में अफेयर, प्यार, धोखा, और ब्रेकअप का सिलसिला हमेशा ही चलता रहता है। इसी क्रम में आज हम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दबंग खान यानी सलमान के संबंध में बात करने वाले है, जिनको लेकर एक बार फिर दिग्गज अभिनेत्री जैकलीन सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते है। कभी अपनी फिल्मों की वजह से, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से। अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में तो अब वह 56 वर्ष के हो चुके है और आज भी वो कुंवारे है। हालांकि उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, पर सभी उन्हें बारी बारी छोड़ कर चली गई। सलमान खान ने जैकलीन के साथ भी काफी समय बिताया है और कई बार दोनों की बॉन्डिंग भी फैंस को देखने मिली है। लॉकडाउन के समय दोनों ने काफी समय साथ ही बिताया है। सलमान और जैकलीन दोनों ही पनवेल वाले फार्म हाउस पर समय बिताते नजर आए थे।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सलमान और जैकलीन दोनों की कई सारी तस्वीरें उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों की नजदीकियां साफ देखने को मिली थी। तस्वीरें देखने के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि जरूर दोनों के बीच कुछ न कुछ तो जरूर चल रहा है। हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार किया और दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते है।
अगर बात करें दोनों के साथ काम करने की तो बता दें कि दोनों सुपरहिट फिल्म किक में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब प्यार दिया था। अब खबरें है कि जल्द ही इस फिल्म का सीक्वेल भी लोगों के सामने आएगा। खबरों की मानें तो इसके सीक्वेल किक 2 में सलमान खान डबल रोल निभाते नजर आएंगे। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।