मित्रों इस बात में तों कोई दो राय नही है कि बॉलीवुड से संबंधित आये दिन कोई न कोई खबर सुनने में आती रहती है, हालाकि इनमें कुछ खबरे ऐसी भी होती है, जिन्हें सुनकर जल्द उन पर यकींन नही हो पाता है। इसी क्रम में आज हम बॉलीवुड की दो ऐसी अभिनेत्रियों की बात करने वाले है, जो अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रही है, पर शायद आप लोगों को यह पता नही होगा कि जया बच्चन आखिर फिल्म सिलसिला में काम करने के लिए क्यों राज़ी हुई थी? इस फिल्म को डायरेक्ट किया था यश चोपड़ा ने उन्हें इन तीनों लीड एक्टर्स को साथ में लाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
दरअसल सिलसिला फिल्म में अमिताभ, जया और रेखा एक लव ट्राएंगल में नज़र आने वाले थे और ये असल जिंदगी की भी कहानी थी, 70 के दशक में अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें हैडलाइन बनती थी तो इन्ही ख़बरों से जया परेशान रहती थी, ऐसे में इस फिल्म का आना बहुत बड़ी बात थी, फिल्म ‘सिलसिला’ एक ऐतिहासिक फिल्म है जिसे कल्ट मान लिया गया है और इसके इतना मशहूर होने की वजह सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म की स्टार कास्ट है, एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने ये बताया था कि वह डरे हुए थे जब उन्होंने अमिताभ को पहले ‘सिलसिला’ फिल्म की कास्ट के बारे में बताया था, इस फिल्म में पहले स्मिता पाटिल, परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन को लिया जाना था, मगर यश चोपड़ा को यह कास्ट अच्छी नहीं लगी, यश इस तरह की फिल्म के लिए डरे हुए थे, उन्होंने इसके बाद इस फिल्म की कास्ट के बारे में अमिताभ को बताया, अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा को कहा कि अगर जया और रेखा तैयार हों तो वह भी तैयार है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस फिल्म को लेकर हां करने से पहले अमिताभ बच्चन ने एक लंबा पॉज लिया था और उसके बाद इस फिल्म के लिए हामी भरी थी, उन्हें ये लग रहा था कि इस फिल्म के लिए रेखा और जया का हाँ कहना ही काफी मुश्किल है, ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय जया और रेखा दोनों ही पेचीदा हालात में थे, जया बच्चन इस फिल्म को करने के लिए सिर्फ एक ही शर्त पर तैयार हुई कि उन्हें बस इस फिल्म की हैप्पी एंडिंग चाहिए थी, इस फिल्म की कहानी में अमित मल्होत्रा (अमिताभ बच्चन) चांदनी (रेखा) से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म कर शोभा मल्होत्रा (जया बच्चन) के पास वापस आ जाता है और यहीं दोनों खुशी-खुशी रहते हैं, सिर्फ इसी एंडिंग की वजह से जया इस फिल्म को करने के लिए राज़ी हुई थी, एक बार जया से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या इस अफेयर में सच्चाई है तो जया ने जवाब दिया, ‘अगर इस रिश्ते में कोई सच्चाई होती तो वो कहीं और होते, लोग उन दोनों को फिल्मों में देखकर पसंद करते हैं और वह ठीक भी है, मीडिया ने उन दोनों को एक साथ जोड़ने की कोशिश की है अगर मैं इन सब बातों को सीरियसली लेती तो मेरी जिंदगी नरक हो जाती। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।