मित्रो वैसे तो हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे है, जो कि अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर आज तक राज करते आ रहे है, उन्हीं में से एक है, बच्चों के सुपर हीरो ऋतिक रोशन है। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फिल्में बहुत कम करते है, पर जितनी भी करते है काफी जानदार और शानदार करते है। हालाकि ये बात अलग है कि ऋतिक रोशन हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है। इस बार बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर सुर्खियों में बने हुये है। क्योंकि मिली जानकारी के मुताबिक शादीशुदा होने के बाद भी ऋतिक ने बनाया था कंगना संग रिश्ता। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
दरअसल अभिनेत्री कंगना रनौत ने बहुत ही कम उम्र से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है, पर अपनी बेबाक बयानों की वजह से कंगना रनौत भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। कंगना रनौत की निजी जिंदगी की बात की जाए तो उनके अफेयर के चर्चे फिल्म अभिनेता रितिक रोशन के साथ काफी रहे हैं। रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहस भी देखने को मिल चुकी है। बताया जाता है कि इन दोनों का रिश्ता साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कृष 3 के दौरान शुरू हुआ था। फिल्म की शूटिंग के दौरान यह दोनों कलाकार एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इनके अफेयर के चर्चे सरेआम होने लगे थे। कहा जाता है कि कंगना रनौत अपनी जवानी के दिनों से ही रितिक रोशन को काफी पसंद किया करती थी।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभिनेता रितिक रोशन उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक थे। जब उन्हें रितिक रोशन के साथ काम करने का मौका मिला। तो उन्हें रितिक से प्यार हो गया। उस दौरान रितिक रोशन शादीशुदा थे साल 2014 में जब उन्होंने सुजैन के साथ तलाक लेने के बाद फैंस ने इसका जिम्मेदार कंगना को ठहराया। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि रितिक रोशन ने उनके साथ अफेयर के दौरान अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया और तलाक ले लिया। जिसके बाद वह उनके बर्थडे पर जमीन पर लेट लेट कर नाचे थे। इसके साथ ही कंगना ने रितिक पर आरोप लगाया कि वो उन्हें पागल साबित करना चाहते थे। जिसके चलते कुछ लोगों द्वारा इस रिश्ते को आराम से चलाने के लिए ध’मकाया भी गया। कंगना ने बताया कि फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक से माफी मांगने के लिए कहा था और रिश्ते को शांत रखने के लिए भी। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी बहस भी हुई थी। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।