भाई -बहन का पसंदीदा त्यौहार रक्षाबंधन देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.बहने इस दिन का इंतजार बड़ी बेसब्री से करती है .क्योंकि जो भाई उनसे रोज लड़ता है राखी के दिन बहनों को उनसे प्यारे- प्यारे गिफ्ट्स और शगुन मिलता है . त्यौहारो को धूम धाम से मनाने में हमारे बॉलीवुड सितारे भी कम नही है . कपिल शर्मा और उनके परिवार ने बहुत ही अच्छे से रक्षाबन्धन के त्यौहार को मनाया और उसकी कुछ तस्वीरे भी सोशल मिडिया पर शेयर की है .
कपिल शर्मा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनकी बेटी अनायरा गोल्डन हेडबैंड के साथ ब्लू कलर की ड्रेस में और बेटा त्रिशान सफेद पैंट और ब्लू कलर का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अनायरा भाई को ब्लू कलर की राखी बांधती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा कपिल ने जो एक तस्वीर शेयर की है, उसमें अनायरा और त्रिशान पोज देते नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 में लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी से दो दिन पहले यानी 10 दिसंबर, 2019 को गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया था। इसके सालभर बाद ही 1 फरवरी, 2021 को गिन्नी दोबारा मां बनीं और उन्होंने बेटे त्रिहान को जन्म दिया।
अपने बेटे के जन्म पर कपिल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था- हमें आज सुबह ही एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है। भगवान की कृपा से मां और बच्चे दोनों ठीक हैं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बता दें कि कपिल शर्मा का शो एक बार फिर टीवी पर लौट आया है। उनके शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार और अजय देवगन बने थे। बता दें कि कपिल किस किस को प्यार करूं और फिरंगी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं