मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि हमारी बॉलीवुड एंड्रस्टी में ऐसी कई अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय से हम लोगो का दिल जीत लिया है और कईओं ने तो अपने अभिनय के दम पर ऐसी बुलन्दियों पर पंहुच गई है जहां शायद ही कोई पंहुच पाये। इन्ही में से एक अभिनेत्री कंगना रनौत है, जो आये दिन किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। इसी क्रम में एक बार फिर कगना रनौत अपने शो लॉकअप को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि यह शो लोगों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है। इस शो में अंजलि अरोड़ा ने किया करण वीर बोहरा को लेकर किया ऐसा खुलासा जिसे सुन आप लोग भी हो जायेगें हैरा-न। कंगना के शो में अंजलि का खुलासा, बोली रिलेशनशिप बनाने के लिए करणवीर वोहरा ने किया प्रपोज़
दरअसल रिऐलिटी शोज पर ज्यादातर स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगता है। इसके झगड़े हों या प्यार लोगों ने अब इन पर यकीन करना बंद कर दिया है। अब एकता कपूर का रिऐलिटी शो लॉकअप इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब शो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने साथी करण वीर बोहरा की पोल खोली है। अंजली ने गुरुवार के एपीसोड में मुनव्वर फारूकी को बताया, करणवीर अपनी पत्नी की तस्वीर लेकर आए थे और बोले, इस गेम में ये मैं और तुम हो। मैंने उनसे कहा कि मैं समझी नहीं। करण मुझसे रिलेशनशिप बनाने के लिए कह रहे थे। ये सुन मुनव्वर बोले, तुम सीरियस हो? यह तो मूर्खता है। इस पर अंजलि हंसने लगीं और बोलीं, उन्होंने कहा कि यही बिकता है। धोनी ने कपिल शर्मा को दिखाया ठेंगा,कई बार बुलाने के बाद भी शो में जाने से किया इनकार
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एक तरफा प्यार में करणवीर का कहना था कि मेरी एज हो गई है पर तुम बहुत यंग हो। अगर तुम मुझे लाइक करने लगोगी तो लोगों को भी पसंद आएगा। अंजलि ने करण वीर से पूछा कि मुझे करना क्या होगा? इस पर उन्होंने बताया, मुझे दर्शकों को दिखाना पड़ेगा कि मैं उनके लिए पागल हो गई हूं। अंजलि ने बताया कि उन्होंने मना कर दिया। मुनव्वर ने उनसे पूछा कि क्या तुम ये ट्राई करना चाहती हो? शायद तुम्हें वह अट्रैक्टिव लगे और उनसे प्यार हो जाए। मुनव्वर अंजलि को चिढ़ाने लगे तो उन्होंने मुनव्वर से कहा, मैं तुमको पीट दूंगी। यह बात मुझे सीक्रेट ही रखनी चाहिए थी। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।