मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट की शादी को लेकर इन दिनों काफी खबरे चर्चा में है, हालाकि इससे पहले कैटरीना की शादी को लेकर भी काफी खबरे चर्चा में रही है। वहीं बीते गुरूवार को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की। इस शादी के दौरान कई लोगों ने महंगे से महगें गिफ्ट दिये। जिसको लेकर काफी खबरे चर्चा में रही है। बता दें कि बीते 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी कर आलिया भट्ट अब मिसेस कपूर बन चुकी हैं। हरा तरफ से उन्हें बधाइयाँ मिल रही है तो ऐसे में किन्नर कैसे पीछे रहते ! जैसे ही रणबीर और आल्या की शादी की खबर किन्नरों तक पहुंची ये सब इक्कठे होकर रणवीर के घर आकर और आशीवाद देने लगे ! देखने वीडियो
किन्नरों ने दिया आलिया-रणबीर को आशीर्वाद
सोशल मीडिया पर viralbiyani नाम के एक पेज ने वीडियो शेयर किया जिसमें किन्नर रणबीर कपूर के बंगले वास्तु के बाहर झूमते और नाचते दिखे | इसी के साथ वो शगुन की भी डिमांड करते हुए भी नज़र आये , सोशल मीडिया पर किन्नरों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है |
किन्नरों ने की थी इतने पैसों की डिमांड
एक रिपोर्ट के मुताबिक किन्नरों ने आलिया और रणबीर से शगुन के तोर पर एक लाख रूपये की डिमांड की थी पर रणबीर उन्हें और भी ज़्यादा रकम दे रहे थे पर किन्नरों ने वो रकम लेने से इंकार कर दिया और महज़ 21 हज़ार का शगुन लेकर रणबीर और आलिया को आशीर्वाद दिया और खूब डांस भी किया |
इतने सालों तक रहे थे दोनों रिलेशन में
बता दे की रणबीर आलिया 5 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया | दोनों की शादी की खबरें काफी समय से आ रही थी पर बार-बार दोनों की शादी postponed हो रही थी , कोरोना महा-मा-री की वजह से भी दोनों की शादी में काफी रूकावट आई पर आख़िरकार दोनों ने शादी कर ही ली | अब जल्द की दोनों की शादी का रिसेप्शन भी होगा जिसमें सभी बॉलीवुड स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है |