दोस्तों जैसा कि सभी को पता हो साउथ इंडस्ट्री बड़ी ही जबरदस्त फिल्मे बनाती है जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती है .2018 में हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओँ में रिलीज हुयी एक कन्नड़ फिल्म KGF जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और करोड़ो रूपये कमाये थे .दर्शको को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी . तो आपकी जानकारी के लिए बता दे KGF के बाद अब KGF 2 भी जल्दी ही रिलीज होने वाली है उम्मीद है जैसे दर्शको को KGF पसंद आई वैसे ही KGF 2 भी बहुत पसंद आएगी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देगी और करोड़ो रूपये कमाएगी .आज हम आपको इस फिल्म में अभिनय करने वाले सितारों की फीस के बारे में बताने वाले है बिना किसी कट के 7 अप्रैल को UAE में रिलीज होगी कश्मीर फाइल्स, अनुपम खैर बोले हर-हर महादेव
यश
अभिनेता यश फिल्म में मुख्य किरदार रॉकी की भूमिका में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 25 से 27 करोड़ की मोटी फ़ीस मिली हैं
संजय दत्त
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त केजीएफ 2 में अधीरा का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 9 से 10 करोड़ का भुगतान किया गया हैं.
रवीना टंडन
अभिनेत्री रवीना टंडन लम्बे समय बाद केजीएफ 2 से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ये एक्ट्रेस फिल्म में रमिका सेन का किरदार निभा रही हैं और उन्हें 1 से 2 करोड़ की फ़ीस मिली हैं.
प्रकाश राज
फिल्म जगत के मशहूर विलेन प्रकाश राज को भी इस फिल्म विजयेन्द्र का किरदार मिला हैं. जिसके लिए उन्हें 80 से 82 लाख का भुगतान किया गया हैं.
श्रीनिधि
एक्ट्रेस श्रीनिधि फिल्म में यश के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ की मोटी फ़ीस मिली हैं.
प्रशांत नील
प्रशांत नील ने केजीएफ 2 को डायरेक्ट करने के साथ-साथ लिखा भी हैं. मीडिया के अनुसार उन्होंने इस फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रूपए चार्ज किए हैं.तो में Jr NTR से इश्क लड़ाती दिखतीं डेज़ी, जानें जेनी यानी Olivia Morris पहले क्या काम करती थीं
मालविका अविनाश
मालविका अविनाश भी इस फिल्म का हिस्सा है और उन्हें केजीएफ 2 फिल्म के लिए 60 से 60 लाख की फ़ीस दी गयी हैं
अनंत नाग
सीनियर अभिनेता अनंत नाग फिल्म में आनंद का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इस फिल्म के लिए 50 से 52 लाख की मोटी फ़ीस मिली हैं.