मित्रों इस देश में अगर हम बात करें अमीरों की तो इस समय प्रचलित हो रहा एक ऐसा नाम जिसे आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नही जानता होगा। जी हां मुकेश अंबानी एक भारतीय व्यवसायी है और निजी सम्पत्ति के साथ दुनिया के छत्तीसवें सबसे अमीर आदमी है’ और ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबन्धक, निदेशक और कम्पनी के सबसे बड़े शेयर धारक है। इनके पास भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी 500 कपंनियां है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 48 प्रतिशत की है, पर आज हम मुकेश अम्बानी की नही बल्कि उनकी सबसे छोटी बहू कृषा शाह की बात करने वाले है, जिनको उनकी सास टीना अंबानी ने दिया एक खास सरप्राइज जिसके संबंध में जानने के बाद आपकी भी आंखे रह जायेगी खुली की खुली। UP के इस छोटे से गांव की मिठाई का फैन है पूरा अम्बानी परिवार, हेलीकॉप्टर से स्पेशल मंगवाते हैं मुंबई…
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के भतीजे जय अनमोल अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे हैं। हाल ही में कृषा शाह संग उनकी शादी हुई। शादी की तस्वीरें टीना इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। टीना अंबानी ने अपनी बहू के साथ ली गई तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों के साथ टीना ने कृषा के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करते हुये कृषा के लिए लिखा है कि हमारी बेटी का स्वागत है। हम बहुत खुश और धन्य हैं कि कृषा हमारे घर में आईं। टीना ने अपनी बहू के लिये आगे लिखा- अनमोल के लिए यह एक अलग अध्याय है। घर में नई ऊर्जा आई है। हम सबके लिए ये एक अलग शुरुआत है। अंबानी के बेटे से पंगा लेना शाहरुख खान को पड़ गया भारी, भरी महफिल हो गई बेइज्जती
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि टीना अंबानी ने अपनी बहू के लिए एक सरप्राइज भी प्लान कर रखा था। यह सरप्राइज था कृषा के स्वागत में उनकी सास का डांस। टीना अंबानी ने अपनी बहू के स्वागत में एक कास डांस प्लान कर रखा था। टीना के साथ ही परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी कृषा का बेहद प्यार से अंबानी परिवार में स्वागत किया। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।