मित्रो बॉलीवुड में ऐसे तो बहुत सी फिल्मे आयी है, जो लोगों द्वारा काफी पसन्द भी की गई है, वहीं अगर पहले के दशक की बात की जाये तो कई ऐसी फिल्मे आई थी जिनको लोगों द्वारा काफी सराहा गया था उसी दौरान एक फिल्म कुछ कुछ होता है, आयी थी, जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने अंजली का अभिनय निभाया था, आज हम इसी बच्ची के संबंध में बात करने वाले है, जो अब बड़ी हो चुकी है, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैै।
दरअसल ” कुछ कुछ होता है ” फिल्म की छोटी सी अंजली जो अब बड़ी हो चुकी है, और दिखने में काफी खूबसूरत है। इस समय इतनी हॉट और ख़ूबसूरत, है कि जिन्हें आप देखेगें तो पहचान ही नही पायेगे। आपको बता दे कि सन 1998 आई फिल्म ”कुछ कुछ होता है ” इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 23 वर्ष व्यकतीत हो चुके है, इसमे अभिनय के तौर पर लीड रोल में शाहरुख खान के साथ सलमान खान, काजोल, रानी मुखर्जी जैसे कलाकार थे। यह फिल्म काफी सुपर हिट रही और इसे लोगों ने बहुत अधिक पसन्द किया।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ” कुछ कुछ होता है ” में छोटी सी अंजली का अभिनय करने वाली एक्ट्रेस का नाम ” सना सईद ” है, जिनका जन्म 22 सितम्बर 1988 को मुंबई में हुआ है। आपको बता दे कि सना एक फिल्मं अभिनेत्री के साथ साथ एक अच्छी मॉडल भी है, उन्होंने अपने करियर की शुरूवात बाल कलाकार के रूप में इसी फिल्म से की थी। इसके अतिरिक्त बॉलीवुड में कई फिल्म में अपना शानदार अभिनय दिया है, और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है।
आज वह आपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज कर रही है, क्वीट सी छोटी बच्ची अब बड़ी हो गई है, और दिखने में इतनी खूबसूरत है, कि आप इन्हे देखते ही रह जायेगें। इनकी कुछ तस्वीारें हमने इस पोस्ट में दी है, जिसे देख आप भी इनके फैंस की लिस्ट में जुड़ जायेगें। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।