बॉलीवुड सितारे हो या कोई सेलिब्रिटी कैमरा की नजरो से कोई नही बच सकता. ये लोग कंही भी जाये कैमरा इन्हें फॉलो करते -करते इनके पास पहुँच ही जाता है. ये कैमरा इन सितारों की हर छोटी या बड़ी बात कैप्चर करके आप तक पहुंचा ही देता है . जिनके बारे में ये सितारे खुद कभी नही बतायेंगे. बॉलीवुड के सितारों की ली गयी कुछ तस्वीरो में ऐसा की कुछ कैद हुआ है. उन तस्वीरों में उनकी बॉडी पर कुछ निशान साफ़ दिखाई दे रहे है. जो उनके ‘प्यार की निशानी है यानि लव बाइट है.
हिंदी सिनेमा की सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान की यह फोटो ख़ूब चर्चा में रही थी. बैकलेस ड्रेस में नज़र आ रही करीना कपूर खान की बैक पर लव बाइट जैसे मार्क दिखाई दिए थे. यह उस समय की तस्वीर है जब करीना कपूर और सैफ अली खान का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जहां करीना की लव बाइट के साथ फोटो वायरल हुई थी तो वहीं उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान भी इस मामले में पीछे नहीं रहे. उनकी यह फोटो बैकस्टेज से सामने आई थी. यह तस्वीर ड्रेस बदलने के दौरान की नज़र आती है.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने अपनी अदाकारी के साथ ही फैंस को अपनी ख़ूबसूरती से भी दीवाना बनाया है. आप उनकी इस पुराणी वायरल फोटो में उनकी गर्दन पर लव बाइट जैसा मार्क देख सकते हैं. बता दें कि, इन दिनों कैटरीना अभिनेता विक्की कौशल को डेट कर रही हैं.
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार मलाइका अरोरा भी लव बाइट के साथ कैमरे में कैद हो चुकी हैं. बता दें कि, कुछ सालों से मलाइका का प्रेम प्रसंग खुद से उम्र में 11 साल छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर से चल रहा है.
प्रियंका चोपड़ा
आज एक अंतर्राष्ट्रीय स्टार के रूप में पहचान रखने वाली प्रियंका के बॉलीवुड में कई अफ़ेयर रहे हैं. इस पुरानी तस्वीर में उनके गले के पास आप लव बाइट जैसा निशान देख सकते हैं.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की बिंदास, बेबाक और ख़ूबसूरत हसीना कंगना रनौत को भी लव बाइट मार्क के साथ कैमरे में कैद किया जा चुका है. उनके ब्रेस्ट के ऊपर, गले पर ऐसा निशान देखा गया था.
सलमान खान
अभिनेता सलमान खान का हिंदी सिनेमा की करीब आधा दर्जन एक्ट्रेसेस के साथ अफ़ेयर रहा है. सलमान भी इस तरह के निशान के साथ पकड़े जा चुके हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई थी.
शाहरुख खान
एक बार शाहरुख़ खान को भी कैमरे ने लव बाइट जैसे मार्क के साथ कैद कर लिया था. बता दें कि, यह शाहरुख़ की मुंबई हवाई अड्डे की फोटो है.
सारा अली खान
बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा सारा अली खान के गर्दन के नीचे लव बाइट जैसे निशान को देखा जा चुका है. उनकी इस तस्वीर पर कई तरह के कमेंट्स किए गए थे. बता दें कि, सारा अली खान की यह तस्वीर कोई ज़्यादा पुरानी नहीं है.
अली फ़जल
अभिनेता अली फ़जल का नामा भी इस सूची में शामिल है. वे भी लव बाइट जैसे निशान के साथ स्पॉट किए गए हैं. अली फजल की गर्दन के पास इस तरह का निशान देखा गया था. बता दें कि वे अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ रिश्ते में है और दोनों कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.