दोस्तों जैसा कि सभी को मालूम है इन दिनों साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू बॉलीवुड को लेकर हालही में दिए गये अपने एक ब्यान की वजह से काफी सुर्खियों में है .आपको बता दे अपने ब्यान में महेश बाबू ने कहा तथा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता’. अभिनेता के इस ब्यान के बाद सोशल मिडिया पर कुछ लोग उनका समर्थन में उतर आये तो कुछ लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया .लेकिन इस विवाद के बाद महेश बाबू ने अपने द्वारा दिए गये ब्यान के लिये माफी मांगी है .अभी एक मामला अच्छे से सुलझा नही कि खबर सामने आई है कि सुपर स्टार महेश बाबू एक बार फिरसे ट्रॉल्लिंग का शिकार बन गये है . क्या है पुरा मामला जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .
यूजर्स ने किया ट्रोल
पिछले साल, महेश बाबू टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला ब्रांड की एड का हिस्सा बने थे। यूजर्स ने अब महेश बाबू को उस एड पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता, लेकिन पान मसाला कर सकता है।”
महेश बाबू का बयान
सरकारु वारी पाटा अभिनेता महेश बाबू ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “मुझे हिंदी फिल्मों में काम करने के कई ऑफर मिले हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि वह मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। मैंने कभी भी तेलुगू सिनेमा छोड़ने या अन्य में जाने पर विचार नहीं किया। मैंने हमेशा यहां फिल्में बनाने और उन्हें बढ़ता देखने की कल्पना करना हूं, और वह सपना अब एक वास्तविकता बन रहा है। मैं इससे अधिक प्रसन्न नहीं हो सकता”।
महेश बाबू के प्रशंसकों ने किया बचाव
महेश बाबू के प्रशंसकों ने उनके बयान का बचाव करते हुए दावा किया कि उन्होंने हमेशा यही प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इसे अब बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। उनके एक प्रशंसक ने लिखा, “यदि कोई व्यक्ति एक निश्चित स्थान पर काम नहीं करना चाहता है, तो हम यह क्यों मान लेते हैं कि वह व्यक्ति उनका सम्मान नहीं करता है?” वहीं एक अन्य ने लिखा, “हम अभिनेताओं के हर बयान पर विवाद क्यों खड़ा कर देते हैं।”