मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि हमारी इस दुनिया में ऐसे कई कृत्य होते आ रहे है जो कि बहुत ही निष्कृष्ट है, कुछ ऐसी जगह है जहां पर देखा जाता है कि महिलाओं को एक कमाई का माध्यम बना रखा है, जो कि काफी शर्मनाक है पर इसमे कही न कही हम लोग ही दोषी है क्योंकि हम लोग इन सभी कृत्यों पर अंकुश लगाना आवश्यक नही समझते है या फिर यह भी कह सकते है कि फालतू के पचड़े में कौन पड़े, पर इस बार पुरूषों को लेकर एक ऐसी खबर सुनने में आ रही है, जिसे सुन आप लोग भी यह सोचने पर मजबूर हो जायेगें कि आखिर क्या ऐसा भी हो सकता है?यहां पर बाप अपनी ही बेटी से करता है शादी और उसके बाद
दरअसल आज जिस देश की बात की जा रही है उस देश में अगर आपके पास पैसे है तो आप कुछ भी खरीद सकते है। यहां तक कि किसी भी इंसान को खरीदा जा सकता है। अब आप लोग सोच रहे होगें कि आखिर ये कैसे? तो आपको बता दें कि आजकल जापान में देखने को मिल रहा है, कि यहां महिलाएं पुरुषों को महज इसलिए अच्छी खासी रकम दे रही है, क्योंकि कि वह कुछ देर, उनके साथ समय बिताना चाहती है। अगर ‘इंडिपेंडेंट’ की छपी रिपोर्ट की माने तो अपनी नई नौकरी के लिए टोक्यो से बाहर जाने से पहले महिला अकारी शिराई अपने पूर्व पति के साथ पसंदीदा रेस्तरां में खाना चाहती थी, पर दिक्कत यह थी कि वह अकेले जाकर अपने तलाक के बारे में दोबारा से सोचना नहीं चाहती थी, उसका मन है कि फ्रेंड के साथ जाने और इस स्थिति के बारे में बताने में भी नहीं था, ऐसे में उन्होंने नया तरीका अपनाया। अकारी ने जापान के ‘डू-नथिंग मैन को किराए पर लिया, दोनों ने रेस्टोरेंट में लगभग 45 मिनट साथ बिताए, इस दौरान अकारी ने अपनी पसंदीदा डिश ऑर्डर की और बीच में कुछ सवाल भी पूछे, उसने उस आदमी के साथ अपनी शादी की यादें साझा कीं और उसे अपनी शादी की एक तस्वीर भी दिखाई, उस आदमी ने अकारी के हर बात पर सिर हिलाया और हर सवाल के सीधे जवाब दिए, इस दौरान हंसी का नाटक भी किया, हालांकि, उस आदमी ने अपनी ओर से कभी बातचीत शुरुआत नहीं की।2 राज्यों के बीच बना अनोखा घर जिसका एक दरवाजा खुलता है हरियाणा में तो दूसरा राजस्थान में
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्त के संबंध में 27 साल की शिराई कहती हैं कि मुझे ऐसा लगा कि मैं किसी के साथ हूं, लेकिन साथ ही लगा कि मैं नहीं हूं, क्योंकि वह इस तरह के सिचुएशेन में था, जहां मुझे उसकी ज़रूरतों के प्रति चौकस रहने या उसके बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं थी, मुझे बोलने में कोई अटपटा या दबाव महसूस नहीं हुआ, हो सकता है कि यह पहली बार हो जब मैंने पूरी तरह से साइलेंट लंच किया हो, जापान और दक्षिण कोरिया में पिछले कई सालों से यह उद्योग चलता आ रहा है, इसमें अजनबियों को दोस्त, परिवार के सदस्यों या अन्य परिचितों के लिए किराए पर लिया जाता है, जिससे सोशल फंक्शन में उनके दिखावे की जरूरत पूरी होती है, पिछले 4 वर्षों से 38 वर्षीय शोजी मोरिमोटो खुद को किराए पर देने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को जापान में मोरिमोटो कहा जाता है, जिन्हें रेंटल-सान भी बोला जाता है, मोरिमोटे एक सेशन के करीब साढ़े 6 हजार रुपये फीस लेते हैं, ये लोग अक्सर उन लोगों के साथ काम करते हुए देखे जाते हैं, जो जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं या दर्दनाक यादों को फिर से लिखना चाहते हैं या एक कमजोर क्षण का सामना कर रहे हैं, जिन बातों को वह दोस्तों और परिवार के साथ शेयर नहीं कर पाते। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।